क्रिकेट

India vs Pakistan: टीम इंडिया ने तोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार का मांग पर चुप्पी

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के 14 सितंबर 2025 के मुकाबले के बहिष्कार की मांग पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बयान दिया है।
Sitanshu Kotak

सितांशु कोटक (फोटो क्रेडिट PTI Screen grab)

तस्वीर साभार : भाषा

दुबई: भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को कहा कि जब से बीसीसीआई ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है तब से टीम का ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर है। दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रविवार को यहां आमने-सामने होंगे। मई में सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद से यह दोनों टीमों के बीच पहला मैच होगा।

दिलचस्प होगा भारत-पाक मुकाबला

कोटक ने आईसीसी अकादमी मैदान पर भारत के ट्रेनिंग सत्र से इतर मीडियाकर्मियों से कहा,'जब से बीसीसीआई ने कहा है कि वे सरकार के फैसले से सहमत हैं, हमारा फोकस हमेशा मैच पर ही रहा है। यह भारत बनाम पाकिस्तान है और यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा।

मैच पर है खिलाड़ियों का फोकस

उन्होंने आगे कहा,'भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक प्रतिस्पर्धी मैच होता है।' यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव से सचमुच अप्रभावित रह सकते हैं तो कोटक ने बस इतना कहा,'खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं है।' कश्मीर में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई थी।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited