क्रिकेट

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

SA vs ENG Live Streaming: वनडे सीरीज जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम टी20 फॉर्मेट में भिड़ने वाली है। यह मुकाबला सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा जो देर रात 11 बजे से शुरू होगा। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

FollowGoogleNewsIcon

SA vs ENG Live Streaming: वनडे सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम सबसे छोटे फॉर्मेट यानि टी20 में भिड़ने वाली है। 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की कमान टी20 में एडेन मार्करम के पास है, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व हैरी ब्रूक करेंगे। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से जीत मिली थी, लेकिन जिस तरह से आखिरी मुकाबले में उसे हार मिली, उसने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-ICC)

तीसरे और आखिरी मुकाबले शर्मनाक हार

तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 72 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 342 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, जो वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन अब जब टी20 मुकाबले में दोनों भिड़ेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम अपनी गलती में सुधार करना चाहेगी। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed