क्रिकेट

SA vs NZ, Champions Trophy 2025 Second Semi Final: आज होगा फैसला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से किसकी होगी भारत से फाइनल में भिड़ंत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच से ही पता चलेगा की फाइनल में भारत से किसकी होगी खिताबी भिड़ंत। जानिए मैच में किसका पलड़ा है भारी?

FollowGoogleNewsIcon

लाहौर:विश्व स्तरीय प्रतिभाओं से भरपूर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका बुधवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे का सामना करेगे तो उनकी कोशिश वैश्विक प्रतियोगिताओं के अहम मैचों कमतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के तमगे को पीछे छोड़ने की होगी। इस मुकाबले से तय होगा की 9 मार्च, 2025 को दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से किसकी खिताबी भिड़ंत होगी। भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा सेमीफाइनल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर

कागजों पर दोनों टीमें बराबरी की दिख रही है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने क्रमश: 1998 और 2000 में एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, लेकिन उस समय इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था और इसका वह महत्व नहीं था जो अब है। दक्षिण अफ्रीका जहां बड़े टूर्नामेंट के ‘चोकर्स (मुख्य मुकाबलों में हार का सामना करने वाली टीम)’ के अपने तमगे को हटाना चाहेगा, वही न्यूजीलैंड की टीम भी खिताब पर अपना कब्जा जमाने के लिए बेताब होगी। न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में दो बार और टी20 विश्व कप (2021) में एक फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने से चूक गया।

दोनों टीमों के बीच नहीं है ज्यादा अंतर

मिशेल सेंटनर की अगुआई में न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत से बाद दूसरे पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया से आगे शीर्ष पर रहा। दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा अंतर नहीं है और ज्यादातर विभागों में बराबरी की स्थिति में हैं। गेंदबाजी में विविधता के कारण दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि मामूली बढ़त दिख रही हैं। दोनों टीमों के बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त ताकत है और उनके पास बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं। मैच का परिणाम में स्पिनरों की भूमिका अहम रहने अनुमान है।

End Of Feed