क्रिकेट

IND vs AUS Pitch Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs AUS Pitch Report Today Match In Hindi: आज (4 March 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के अपने सभी 3 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और उनका एक मैच बारिश से रद्द हुआ जिसके साथ ही वे ग्रुप-बी की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहे। यहां हम जानेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल
  • आज पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच
  • पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा

IND vs AUS Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज पहला सेमीफाइनल (ICC Champions Trophy 2025 Semi Final) खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल (IND vs AUS Semi Final) मैच आईसीसी इवेंट्स के इतिहास में पहली बार होगा। ये मैच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में अपराजित रही। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी, फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया और फिर तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को पस्त करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। उधर दूसरी तरफ ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, फिर दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ और अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ और तीन मैचों में चार अंक लेकर वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए। दोनों टीमें ही मजबूत नजर आ रही हैं और ये मुकाबला करोड़ों क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने वाला है। भारतीय समय के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट इतिहास में प्रतिद्वंद्विता के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। अब तक वनडे इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Head To Head) के बीच 151 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 वनडे मैचों में हराया है, जबकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 57 वनडे मुकाबलों में शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। वहीं 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच दुबई के मैदान पर होना जो कि एक न्यूट्रल वेन्यू है। अब तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर 25 वनडे मैच हुए हैं जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। इन मैचों में 12 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच का नतीजा (India vs Australia Last ODI Match Result)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को खेला गया जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा था क्योंकि भारत ने टूर्नामेंट में लगातार अपने सभी मैचों को जीतने के बाद फाइनल में मात खाई थी। उस खिताबी मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

End Of Feed