IND vs AUS Pitch Report Today Match In Hindi: आज (4 March 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के अपने सभी 3 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और उनका एक मैच बारिश से रद्द हुआ जिसके साथ ही वे ग्रुप-बी की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहे। यहां हम जानेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट।
IND vs AUS Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज पहला सेमीफाइनल (ICC Champions Trophy 2025 Semi Final) खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल (IND vs AUS Semi Final) मैच आईसीसी इवेंट्स के इतिहास में पहली बार होगा। ये मैच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में अपराजित रही। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी, फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया और फिर तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को पस्त करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। उधर दूसरी तरफ ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, फिर दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ और अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ और तीन मैचों में चार अंक लेकर वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए। दोनों टीमें ही मजबूत नजर आ रही हैं और ये मुकाबला करोड़ों क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने वाला है। भारतीय समय के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट इतिहास में प्रतिद्वंद्विता के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। अब तक वनडे इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Head To Head) के बीच 151 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 वनडे मैचों में हराया है, जबकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 57 वनडे मुकाबलों में शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। वहीं 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच दुबई के मैदान पर होना जो कि एक न्यूट्रल वेन्यू है। अब तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर 25 वनडे मैच हुए हैं जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। इन मैचों में 12 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच का नतीजा (India vs Australia Last ODI Match Result)
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को खेला गया जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा था क्योंकि भारत ने टूर्नामेंट में लगातार अपने सभी मैचों को जीतने के बाद फाइनल में मात खाई थी। उस खिताबी मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
आज भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS Pitch Report)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच होने वाली टक्कर दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) पर होगी। इस मैदान की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच पिछले कुछ दिनों में जोरदार मुकाबला देखने को मिला है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस ग्राउंड पर जो तीन मैच खेले गए हैं उनमें सर्वाधिक स्कोर 249 रन बना है जो टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था और कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई थी। उससे पहले भी जो दो मुकाबले भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेले, उनमें भी किसी भी पारी में ढाई सौ तक स्कोर नहीं पहुंचा था। यहां खेले गए इन तीनों ही मुकाबलों में सिर्फ टीम इंडिया ही रही जो किसी भी मैच में ऑलआउट नहीं हुई, बाकी तीनों विरोधी टीमें अपनी-अपनी पारियों में सिमट गईं। अब तक 3 मैचों में गेंदबाजों ने यहां पर 47 विकेट लिए हैं जिनमें कभी तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला तो कभी स्पिनर्स हावी रहे। कुल मिलाकर इस पिच पर भले ही कागजों पर किसी भी टीम का पलड़ा भारी दिखे लेकिन मैच में कब कौन किस पर हावी हो जाए ये कहना मुश्किल है और यही आज भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल को और भी रोमांचक बनाएगा। यहां हुए चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैचों में दो बार भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की। इन तीनों ही मैचों में भारत ने टॉस गंवाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड (Track Record Of India In Champions Trophy 2025)
मैदान
मैच
स्कोरकार्ड
नतीजा
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
भारत बनाम बांग्लादेश
बांग्लादेश- 228, भारत- 46.3 ओवर में 231/4
टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
भारत बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान- 241, भारत- 42.3 ओवर में 244/4
टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत- 249/9, न्यूजीलैंड- 45.3 ओवर में 205 ऑलआउट
टीम इंडिया 44 रन से जीती
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का ट्रैक रिकॉर्ड (Track Record Of Australia In ICC Champions Trophy 2025)
मैदान
मैच
स्कोरकार्ड
मुकाबले का नतीजा
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड- 351/8, ऑस्ट्रेलिया- 47.3 ओवर में 356/5
ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीती
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
बारिश के कारण मुकाबला शुरू भी नहीं हो सका
मैच रद्द हुआ
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
अफगानिस्तान- 273, ऑस्ट्रेलिया- 12.5 ओवर में 109/1
बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा
आज कैसा रहेगा दुबई का मौसम (Dubai Weather Forecast Today)
भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच का आयोजन स्थल यूएई का शहर दुबई है, तो इस अहम मैच से पहले यहां पर आज मौसम कैसा रहेगा ये भी जान लेते हैं। आज दुबई में आज बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और बारिश के 10 प्रतिशत आसार भी हैं लेकिन यहां बारिश से मैच पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद ना के बराबर ही है। अच्छी बात ये है कि आज दुबई में उमस भी कम रहेगी जिससे दोनों पारियों में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज दुबई का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
दुबई में खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Scorecards And Results Of Last 5 ODI Matches Played In Dubai)
आज ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In India vs Australia Semi Final Today)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले सेमीफाइनल में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा। वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनकी तरफ से जिस खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा रहने वाला है वो हैं बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) जिन्होंने अकेले दम पर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत से मैच और खिताब दूर किया था। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ट्रेविस हेड ने धुआंधार बल्लेबाजी भी की है। उनके अलावा टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, शानदार बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis), दिग्गज स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa), अब तक टूर्नामेंट में 7 विकेट ले चुके पेसर बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) और मैथ्यू शॉर्ट के चोटिल होने पर टीम में शामिल किए गए युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनली (Cooper Connolly) पर भी निगाहें रहेंगी अगर उनको प्लेइंग-11 में जगह मिली। बात अगर टीम इंडिया की करें तो ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), उनके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), लगातार मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) पर सबकी नजरें टिकी होंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (ODI Squads Of India And Australia In ICC Champions Trophy 2025)
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में खेले गए मैच (IND vs AUS Matches In Champions Trophy History)
दुनिया की दो सबसे शानदार वनडे टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आज चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल खेलने जा रही हैं। भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टीम है, जबकि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें 2 मैच भारत ने जीते, 1 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे थे उन तीन मुकाबलों के नतीजे।
चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 1998 (उस दौरान उसे विल्स इंटरनेशनल कप कहा जाता था) में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार टकराए थे। बांग्लादेश के ढाका में खेला गया वो टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच था जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने सचिन तेंदुलकर के 141 रनों के दम पर 8 विकेट पर 307 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 48.1 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने 44 रनों से मैच जीत लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में आमने-सामने आए जिसमें नैरोबी में इनके बीच पहला क्वार्टर फाइनल हुआ था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 265 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 245 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने वो मैच 20 रन से जीत लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी मैच इन दोनों टीमों के बीच 2006 के संस्करण में हुआ था। उस मुकाबले में मोहाली के मैदान पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 252 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 6 विकेट से जीत लिया। वो भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत साबित हुई। अब आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने जा रही है, अब तक उनका मुकाबला सिर्फ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में हुआ है या वर्ल्ड कप फाइनल में मैच हुआ। उसमें साल 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में भारत को जीत मिली थी और बाद में उसने खिताब जीता। उसी तरह 2023 विश्व कप फाइनल में ये दोनों टीमें टकराईं और उस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। उसके बाद अब जाकर तीसरी बार इन दोनों टीमों का मुकाबला आईसीसी मेजर टूर्नामेंट में होने जा रहा है, जो तय है बेहद रोमांचक होने वाला है।