क्रिकेट

IND vs ENG: 3 मैच में शुभमन गिल की कप्तानी को किया जा रहा है जज, कोई तारीफ तो कोई दे रहा है सबक

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भले ही स्कोरलाइन इंग्लैंड के पक्ष में हो लेकिन टीम इंडिया ने अब तक एकदम अलग क्रिकेट खेली है। गिल ने बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी में भी खुद को अब तक सही तरीके से साबित किया है और दिखाया है कि वह विराट की मशाल को आगे ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs ENG: भारतीय कप्तान की राह किसी भी फॉर्मेट में आसान नहीं हो सकती यह बात बीते 3 मैच में ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को समझ में आ गई होगी। एक ऐसे सेटअप में जहां खुद की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हो वहां आकर बतौर कप्तान टीम को आगे ले जाना किसी हरकुलियन टास्क से कम नहीं है। इंग्लैंड दौरे से पहले जब बीते 7 मई को रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कहा तो चर्चा शुरू हो गई अब अगला कप्तान कौन होगा।

शुभमन गिल (साभार-ICC)

गौतम गंभीर के साथ डिनर करने के साथ ही यह तय हो गया कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह से आगे की ओर देख रही है और गिल का नया कप्तान बनना तय था। इससे पहले कि इस पर आधिकारिक मुहर लगती गिल का साथ उनके सबसे बड़े सिपहसलार विराट कोहली ने छोड़ दिया। विराट के टेस्ट से संन्यास के फैसले ने न केवल क्रिकेट की दुनिया को बल्कि फैंस को भी सदमे में ला दिया। यह ठीक वैसे ही था कि नदी में उतरने से पहले आपसे चप्पू ले लिया जाए। लेकिन गिल घबराए नहीं और उन्होंने सहर्ष यह चुनौती स्वीकार की।

शुभमन गिल

जिम्मेदारी मिलते ही बदल गए गिल

कप्तान बनने से पहले इंग्लैंड में बतौर बल्लेबाज गिल पर प्रश्नचिन्ह थे। गिल ने 25 की औसत से यहां रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें कप्तान से पहले बतौर बल्लेबाज खुद को साबित करना था। इसके अलावा वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले थे जिस क्रम में विराट, सचिन और राहुल द्रविड़ जैसे नाम अपना लोहा मनवा चुके थे। उन्होंने हेडिंग्ले लीड्स में नंबर 4 पर उतरकर किसी को निराश नहीं किया और 147 रन की पारी खेल यह दिखा दिया कि कप्तानी मिलने का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर नहीं पड़ा है, बल्कि वह इससे निखरे हैं।

End Of Feed