क्रिकेट

IND W vs PAK W Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करेगी पाकिस्तान की टीम

IND W vs PAK W Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: विमेन एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला में खेला जाएगा। दोनों टीम ग्रुप ए में शामिल है और यह उनका पहला मुकाबला है।

FollowGoogleNewsIcon

IND W vs PAK W Aaj ka Toss kaun Jeeta: विमेन एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रंगगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में 7 बार की चैंपियन भारतीय टीम यहां जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी और यह जीत अगर पाकिस्तान के खिलाफ आए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। स्मृति मंधानी की बल्लेबाजी पर नजर होगी क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में थीं। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है तो पाकिस्तान का नेतृत्व निदा डार कर रही हैं।

विमेन एशिया कप 2024 (साभार-BCCI Women)

भारतीय महिला टीम स्क्वॉड-

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह, ऋचा घोष, आशा शोभना

पाकिस्तान महिला टीम स्क्वॉड- सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, तूबा हसन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब, इरम जावेद

भारत बनाम पाकिस्तान टॉस का समय (IND W vs PAK W Toss Time)

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज के मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

End Of Feed