क्रिकेट

IND W vs SL W Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम

IND W vs SL W Tri Series Final Match Toss Update: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम की टक्कर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (India Women vs Sri Lanka Women) से होने जा रही है। मैच का आयोजन कोलंबो में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

FollowGoogleNewsIcon

Who Won the toss today IND W vs SL W IPL 2025 Today Match Toss Update:हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में चमारी अथापथु की श्रीलंका से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने इस सीरीज के 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की की है। भारत ने बारिश से प्रभावित, 39 ओवर के छोटे खेल में उसी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ नौ विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरे मैच में, ब्लू में महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रनों से हराकर दो मैचों में चार अंक हासिल किए। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका ने करारी हार थमा दी लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी की ओर द.अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर ली। वहीं श्रीलंका टीम का भी सफर शानदार रहा है और उसे पहले मैच में भारत से हार मिली थी लेकिन टीम ने दमदार वापसी की और द.अफ्रीका और भारत दोनों को मात देते हुए फाइनल में एंट्री मार ली। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी वहीं श्रीलंका की कमान चमारी अटापट्टू के पास होगी। इस मैच में टॉस खास होने वाला है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

भारत बनाम श्रीलंका टॉस विजेता (फोटो- BCCI)

श्रीलंका और भारत के बीच खेले जाने वाले ट्राई सीरीज फाइनल से पहले इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना बेहद जरूरी है। दोनों देशों के बीच पहली बार महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2000 में हुआ था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 141 रनों के बड़े अंतर से हराया था।दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला हाल ही में 4 मई को हुआ था जिसमें श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। इन दोनों के बीच अब तक कुल 34 वनडे खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है। श्रीलंका को 3 मुकाबलों में जीत मिली है और एक मैच रद्द हुआ है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs SL W Full Squads)

भारतीय टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, तेजल हसबनिस, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, शुचि उपाध्याय।

End Of Feed