क्रिकेट

India A Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए टीम की घोषणा, 3 मैच में होंगे दो कप्तान

India A Squad:

FollowGoogleNewsIcon

India A Squad: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी गई है। मजे की बात यह है कि पहले इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इन दोनों का नाम इस स्क्वॉड में नहीं है। 3 मैच के लिए दो अलग-अलग कप्तान की घोषणा की गई है। पहले मुकाबले के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है, जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए तिलक वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ए टीम (साभार-X BCCI)

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

End Of Feed