क्रिकेट

IND vs PAK Match Ticket Price: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के लिए टिकटों की कीमत क्या है, यहां जानिए

14 सितंबर यानी रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ऐसा हमेशा देखा गया है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच मुकाबले के लिए टिकटों की काफी डिमांड होती है लेकिन इस बार रफ्तार थोड़ी धीमी दिख रही है।

FollowGoogleNewsIcon

india vs Pakistan Asia Cup 2025: सिर्फ दो दिनों का इंतजार और दुबई में शुरु होने जा रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को है। यह वो लम्हा होता है जब एक एक गेंद को दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी रोमांच के साथ देखते है।

एशिया कप में 14 सितंबर को है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला (PHOTO-AP)

दुबई में एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुए दस दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी (भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बावजूद) अभी भी टिकट बिक नहीं पाए हैं। दूसरी तरफ उसी स्थान पर आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के इवेंट में सभी टिकट चार मिनट से भी कम वक्त में बिक गए थे। इसलिए उम्मीद थी कि 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मैच जल्दी बिक जाएगा।

गुरुवार रात तक मुकाबले के टिकट उपलब्ध

गुरुवार रात तक टिकट अभी भी उपलब्ध थे। गुरुवार को रात 9 बजे (IST) के अनुसार, दुबई स्टेडियम के लगभग आधे स्टैंड में टिकट अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध थे। गौर हो कि प्रीमियम टिकट की कीमत 4,534 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) है जबकि उपलब्ध टिकटों की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती है। 29 अगस्त को टिकटों की बिक्री शुरू हुई। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कम कीमत वाले स्टैंड के टिकट बिक गए थे क्योंकि एशिया कप के ग्रुप-स्टेज मैचों का बेस प्राइस 13 अमेरिकी डॉलर था।

End Of Feed