क्रिकेट

Gen-Z आंदोलन की वजह से गिरी गाज, काठमांडू से छिनी ब्लाइंड टी20 महिला विश्व कप मैचों की मेजबानी

नेपाल में चल रही उथल पुथल के कारण इस वर्ष नवम्बर में भारत में होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए काठमांडू अब तटस्थ स्थल नहीं रहेगा।
Blind T20 Womens Cricket World Cup

महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप 2025

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: नेपाल में चल रही उथल पुथल के कारण इस वर्ष नवम्बर में भारत में होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए काठमांडू अब तटस्थ स्थल नहीं रहेगा और पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी के लिए एक वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आस्ट्रेलिया , इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका भाग लेंगे।

टूर्नामेंट दिल्ली और बेंगलुरू में खेला जाना था लेकिन पाकिस्तान तटस्थ स्थान पर मैच खेलेगा जो पहले काठमांडू था। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, 'मूल रूप से काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे लेकिन नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दूसरे वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है।'

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए भारत आने से रोक दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बहु राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राजनीतिक तनाव और भारत द्वारा अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने का हवाला देते हुए पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से बचता रहा है।

नेपाल में सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। हाल ही में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 30 लोग मारे गए और एक हज़ार से ज़्यादा घायल हुए, जिसके कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। काठमांडू घाटी के तीन जिलों काठमांडू, ललितपुर और भक्तापुर में नेपाली सेना ने कर्फ्यू लगा दिया है।

देश भर में 56 खिलाड़ियों की खोज के बाद टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम चुनी गई है । कप्तान दीपिका टीसी और उपकप्तान गंगा एस कदम को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने 2023 आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जिसमें क्रिकेट का पदार्पण हुआ था । भारत ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited