क्रिकेट

केविन पीटरसन ने कहा, भारत कर रहा है दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन

केविन पीटरसन ने आईपीएल टीम मालिकों द्वारा इंग्लैंड क्रिकेट में किए गए निवेश को लेकर कहा है कि भारत दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन। इसके खिलाफ बहस कर रहा है तो वह स्पष्ट रूप से भ्रमित है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों द्वारा इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में किए गए निवेश का स्वागत करते हुए इसे ‘इंग्लैंड और विश्व क्रिकेट के लिए अद्भुत’ करार दिया। ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में मुंबई इंडियंस द्वारा ओवल इनविंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रैंचाइजी में इतनी ही हिस्सेदारी खरीदी। लखनऊ सुपरजायंट्स इस फ्रेंचाइजी का संचालन लंकाशर के साथ करेगा।

केविन पीटरसन (साभार ICC)

भारत कर रहा है दुनियाभर में क्रिकेट का संचालन

पीटरसन ने कहा,'भारत एक तरह से दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन कर रहा है। आप अगर ऐसा नहीं सोचते हैं तो आप बेवकूफ हैं। भारत क्रिकेट की दुनिया चलाता है और कोई भी इसके खिलाफ बहस कर रहा है तो वह स्पष्ट रूप से भ्रमित है।'

ईसीबी ने कभी नहीं सोचा होगा हासिल होगी इतनी रकम

उन्होंने कहा,'अगर आपको देखना है कि भारत वैश्विक क्रिकेट के लिए क्या कर रहा है तो पिछले कुछ सप्ताह में इंग्लैंड के क्रिकेट में जितनी रकम डाली गयी है वह विश्व क्रिकेट के लिए आश्चर्यजनक है। मुझे नहीं लगता कि ईसीबी ने कभी अपनी कल्पना में भी सोचा होगा कि वे सिर्फ एक टीम से इस तरह की संख्या (रकम) हासिल करने में सक्षम होंगे।'

End Of Feed