क्रिकेट

India Squad World Cup: वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को चुनी जाएगी भारतीय महिला टीम

India Squad World Cup: वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया जाएगा। एक बेहतरीन टीम चुनने के क्रम में चयनकर्ताओं को कुछ ठोस सवालों के जवाब तलाशने होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

India Squad World Cup: वर्ल्ड कप 2025 के लिए मंगलाव को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी। इसके लिए शाम 3.30 बजे प्रेस कांन्फ्रेंस की जाएगी, जहां हरमनप्रीत कौर औप नीतू डेविड मौजूद रहेंगी। भारत की हालिया जीत ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है। इसके बावजूद नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली महिला चयन समिति को टीम चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। शेफाली वर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को शामिल करने को लेकर उन्हें कुछ मुश्किल सवालों के जवाब तलाशने पड़ सकते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप (साभार-X)

पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे जबकि भारत 30 सितंबर से आठ टीमों के 50 ओवर के विश्व कप के अन्य सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा और उसकी नजरें पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीतने पर टिकी होंगी। इंग्लैंड को दोनों सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं में हराने और श्रीलंका तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अप्रैल में एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की टीम काफी आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में उतरेगी। टूर्नामेंट से पहले भारत अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।

चयनकर्ताओं को यह तय करने में कुछ अतिरिक्त समय लग सकता है कि विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली को उस स्थिर बल्लेबाजी क्रम में शामिल किया जाए या नहीं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने कौशल को निखारने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टीम में वापसी के बाद से शेफाली ने 3, 47, 31 और 75 रन बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3, 3 और 41 रन ही बना पाईं।

End Of Feed