IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, सिराज बने हीरो
IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट के 5वें दिन सिराज और कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, सिराज बने हीरो
IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ओवल टेस्ट जीत लिया। आखिरी विकेट के तौर पर सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर न केवल अपना फाइफर लिया, बल्कि टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। आज सुबह इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खास तौर से सिराज और कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी कर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और एटकिंसन ने आखिरी विकेट के लिए 10 रन जोड़ कर इंग्लैंड की उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन सिराज ने एटकिंसन को आउट कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी।
इससे पहले चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले रोक देना पड़ा। जब इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन था, उस वक्त अंपायर ने खराब रोशनी का हवाला देते हुए मैच रोक दिया। खिलाड़ी जैसे ही बाहर गए बारिश भी होने लगी, जिसके बाद चौथे दिन के स्टंप की घोषणा कर दी गई। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। सिराज ने दिन के आखिरी ओवर में क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह 367 रन बनाकर ढेर हो गई। हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी भी इंग्लैंड की नैय्या को पार नहीं लगा पाई। ब्रूक ने 111 तो रूट ने 105 रन की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में जायसवाल की 118 और जडेजा, आकाशदीप और सुंदर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 396 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी 224 के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे और 23 रन की अहम बढ़त ली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England Playing XI)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रूव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: जीत के बाद टीम इंडिया का विक्ट्री लैप
रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ओवल के मैदान पर विक्ट्री लैप कर रही है। गिल ऐसे तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जो इंग्लैंड दौरे पर बिना हारे लौटेंगे।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: भारत ने 6 रन से इंग्लैंड को हराया
भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ओवल टेस्ट जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: एटकिंसन का सिराज को छक्का
जीत से 11 रन दूर इंग्लैंड, सिराज की गेंद पर एटकिंसन ने छक्का लगाकर इंग्लैंड की उम्मीद बढ़ा दी है। सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: जीत से एक विकेट दूर टीम इंडिया
इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मैदान पर मौजूद, घायल वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे हैं, उनका साथ एटकिंसन दे रहे हैं।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: जीत से 19 रन दूर इंग्लैंड
इंग्लैंड ने आज सुबह दो विकेट खो दिए हैं। अब उसे 19 रन की दरकार है जबकि टीम इंडिया को 2 विकेट चाहिए।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले खत्म हुआ चौथे दिन का खेल
खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का स्टंप वक्त से पहले कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब हार-जीत का फैसला 5वें दिन ही हो पाएगा।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: 5वें दिन का खेल आज खेला जाएगा
5वें दिन आज इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार है जबकि टीम इंडिया को 4 विकेट लेकर चमत्कार करना होगा। मैच बस थोड़ी देर में शुरू होने वाला है।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला
थोड़ी देर में 5वें दिन का खेल शुरू होने वाला है। आज सुबह टीम इंडिया ने खूब ट्रेनिंग की है और उम्मीद है कि वह इंग्लैंड को रोकने में सबकुछ झोंक देंगे। भारत को चाहिए कि 2-3 ओवर में कम से कम एक विकेट तो जरूर लें।IND vs ENG 5th Test Day 5, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग: पहले ही ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 8 रन
इंग्लैंड के ओवर्टन ने पहले ही ओवर में दो चौके की मदद से 8 रन बना लिए, अब इंग्लैंड को केवल 27 रन की दरकार है।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: पहले खराब रोशनी और अब बारिश
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला के रोमांचक हुए आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट आयी है। खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा। इस समय जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था। जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिये है। टीम को जीत के लिए और 35 रन चाहिये जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत है।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: खराब रोशनी के कारण रुका खेल
खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है। इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर है।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: जो रूट हुए आउट
भारत ने छठा विकेट हासिल कर लिया है। इंग्लैंड को अब भी 36 रन की दरकार है। क्या यहां से टीम इंडिया कोई चमत्कार कर सकती है।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: टीब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर, 317 रन
टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं। रूट 98 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि जैकब बेथल उनका साथ दे रहे हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: हैरी ब्रूक हुए आउट
इंग्लैंड को चौथा झटका लगा, जब हैरी ब्रूक 111 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: हैरी ब्रूक का शतक
हैरी ब्रूक ने 91 गेंद में शतक जड़ दिया। यह उनके इस सीरीज का पहला शतक है।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: जीत से 100 रन दूर इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। रूट और ब्रूक 169 रन जोड़ चुके हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: 250 रन के पार इंग्लैंड
इंग्लैंड का स्कोर 250 रन के पार पहुंच गया है। रूट और ब्रूक ने 146 रन जोड़ लिए हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: तेजी से रन बना रही है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम तेजी से रन बना रही है। 45 ओवर में उसने 3 विकेट के नुकसान प 204 रन बना लिए हैं। ब्रूक 62 और रूट 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: दूसरे सेशन का खेल जारी
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। अब टीम इंडिया के सामने रूट और ब्रूक की जोड़ी तोड़ने की जिम्मेदारी है। दोनों चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़ चुके हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर- 164-3
जो रूट और ब्रूक की जोड़ी खेल रही है। इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: 1 घंटे का खेल खत्म
एक घंटे का खेल हो चुका है। पहले घंटे में इंग्लैंड ने 41 रन बनाए हैं जबकि बेन डकेट का विकेट उसने गंवा दिया है। डकेट 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: पिछले ओवर में लगे दो चौके
इंग्लैंड ने कल के स्कोर में 22 रन जोड़ लिए हैं, लेकिन अब भी भारत को सफलता नहीं मिली है। गेंदबाजी अच्छी हो रही है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं।IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: पोप और डकेट ने की अच्छी शुरुआत
ओली पोप और बेन डकेट की जोड़ी खेल रही है। दूसरे विकेट के लिए संघर्ष कर रही है टीम इंडियाIND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score: चौथा दिन होगा रोमांचक
भारत को श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने के लिए और नौ विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए और 324 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है।दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (14) को बोल्ड का भारत को बड़ी सफलता दिलायी। इस समय बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
IND vs ENG 5th Test Day 4 Live Score:चौथे दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है
ओवल टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। चौथे दिन दोनों टीमों के पास जीत का मौका है। इंग्लैंड को जहां 324 रन की दरकार है तो वहीं भारत जीत से 9 विकेट दूर है। अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बावजूद बराबरी करने में कामयाब रहेगी जो उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बनाए 50 रन
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। सिराज ने दिन के आखिरी ओवर में क्रॉली को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी। क्रॉली 14 रन बनाकर आउट हुए।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: इंग्लैंड को मिला 374 रन का लक्ष्य
भारत की दूसरी पारी 396 रन बनाकर खत्म हो गई है इस तरह ओवल टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य है।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: सचिन ने की जायसवाल की बल्लेबाजी की तारीफ
Outstanding 100 by Yashasvi on a sporting pitch that tested courage and concentration. Full marks to Akashdeep too, batting with heart and determination under pressure. Keep fighting, India. pic.twitter.com/5ym8JOBKGn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2025
IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: भारत को लगा छठा झटका
भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है। यशस्वी 118 रन की पारी खेलकर जोश टंग का शिकार बने।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: जायसवाल का शतक
यशस्वी जायसवाल ने 127 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: भारत के नाम रहा पहला सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन 114 रन बनाए और केवल आकाशदीप का विकेट खोया जो 66 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: टूट गई शतकीय साझेदारी
आखिरकार आकाशदीप और जायसवाल के बीच 107 रन की साझेदारी टूट गई। उन्होंने 66 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: आकाशदीप ने तोड़ा अमिम मिश्रा का रिकॉर्ड
नाइटवॉचमैन के तौर पर आकाशदीप ने अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह इस लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। टॉप पर अमित मिश्रा हैं जिन्होंने 84 रन की पारी साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: आकाशदीप की पहली हाफ सेंचुरी
आकाशदीप ने 73 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। यह उनका करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: भारत के 150 रन पूरे
भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। आकाशदीप अर्धशतक जबकि जायसवाल 100 रन के करीब हैं।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: आकाशदीप और जायसवाल की अर्धशतकीय साझेदारी
आकाशदीप और जायसवाल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली। भारत की बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई है।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: टीम इंडिया ने छुआ 100 रन का आंकड़ा
टीम इंडिया तीसरे दिन तेजी से रन बना रही है। उसने 100 रन का आंकड़ा छु लिया है। कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया था। आकाशदीप और जायसवाल ने 31 रन जोड़ लिए हैं।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: तीसरे दिन टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
तीसरे दिन टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। जैकब बेथल के इस ओवर में आकाशदीप ने 6 रन बटोरे।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबादी की उसने भारत को इस मुकाबले में वापस ला दिया है। अब उसके पास इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाने का मौका है। अगर टीम इंडिया 300 रन से ज्यादा का स्कोर करती है तो वह सीरीज बराबरी पर खत्म कर सकती है।IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: गिल की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी टीम इंडिया
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली दूसरी पारी की दिशा तय करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। टीम के पास 52 रनों की मामूली बढ़त है।
India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited