LIVE

IND Vs Pak Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना दबदबा जारी रखा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच जो कि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया उसमें दमदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है।

IND Vs Pak Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह

Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Asia Cup 2025 Live Score Streaming in India

India vs Pakistan Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना दबदबा जारी रखा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच जो कि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया उसमें दमदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही वे अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं। मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने केवल 127 रन ही बना सकी और इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया । पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी।जवाब में भारत ने 15 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए।

अभिषेक की दमदार पारी

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की । अफरीदी ने दो ओवर में 23 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिली । अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये ।अभिषेक ने आक्रामक शुरूआत करके पाकिस्तान की वापसी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए और अभिषेक भी चौथे ओवर में लौट गए लेकिन सूर्यकुमार और तिलक वर्मा (31 गेंद में 31 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े ।

भारत की दमदार गेंदबाजी


भारत ने गेंदबाजी के दौरान ही एक बार फिर दिखा दिया कि दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर है।अक्षर, कुलदीप और वरूण ने मिलकर 40 डॉट गेंदें डाली और जसप्रीत बुमराह ने भी 15 डॉट गेंद फेंकी । इसी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर बने दबाव का पता चल जाता है ।शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन नहीं बनाये होते तो पाकिस्तान 125 रन के पार भी नहीं पहुंचता ।सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ भी नहीं मिलाया । भारत ने पहली वैध गेंद से ही दबाव बना दिया और सईम अयूबखाता खोले बिना हार्दिक पंड्या की गेंद पर प्वाइंट में बुमराह को कैच दे बैठे ।बुमराह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले मोहम्मद हारिस (तीन) को पवेलियन भेजा । वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में खड़े पंड्या को कैच देकर लौटे ।

साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद में 40 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े लेकिन भारत के किसी स्पिनर का सामना नहीं कर पाये ।पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और उनमें तकनीक का भी अभाव नजर आया । फखर जमां (15 गेंद में 17 रन) ने अक्षर के सामने जोखिम उठाने का साहस किया हालांकि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका कैरियर रिकॉर्ड बेहतर रहा है ।
अक्षर के आते ही फखर ने उन्हें खराब शॉट खेला और लांग आन पर तिलक वर्मा को कैच दे दिया ।पाकिस्तानी कप्तान सलमान तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए जो गेंद की लैंग्थ और अतिरिक्त उछाल को भांप ही नहीं पाये । बायें हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को कुलदीप की गुगली ने परेशान किया । फरहान को भी कुलदीप ने रवाना किया । इसके साथ ही बहुदेशीय टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन जारी रहा ।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs PAK Playing 11 Today Match)

भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head)

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस खास मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs PAK Head to Head) जान लेना जरूरी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप के इतिहास में कुल 18 बार टक्कर हुई है। इसमें से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 10 मैच जीते हैं और वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम केवल 6 ही मैच जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम इसका दबदबा जारी रखना चाहेगी। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में अब तक केवल दो ही बार खेला गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों में दो बार भारत को जीत मिली है और एक बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टी20 में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने बढ़त बनाना चाहेगी। फ्री में कहां देखें एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच

भारत बनाम पाकिस्तान आज के मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप टूर्नामेंट का छठा मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की बात करें तो यहां की एक संतुलित पिच देखने को मिलती है। जिसमें पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, नई गेंद पर बाउंस और मूवमेंट संभव है, जबकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। अब तक इस मैदान पर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs PAK Squads)

भारत:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान एशिया कप 2025 टुडे मैच लाइव टेलीकास्ट: India vs Pakistan Live on Which Channel

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का यह मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानि 7.30 बजे होगा।

Sep 14, 2025 | 11:17 PM IST

IND vs PAK Highlights: भारत ने जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना दबदबा जारी रखा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच जो कि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया उसमें दमदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही वे अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं। मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने केवल 127 रन ही बना सकी और इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Sep 14, 2025 | 10:22 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: अभिषेक शर्मा आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है दरअसल अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें सैम अयूब ने शिकार बनाया है।
Sep 14, 2025 | 10:14 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: शुभमन गिल आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है दरअसल शुभमन गिल आउट हो गए हैं। उन्हें सैम अयूब ने शिकार बनाया है।
Sep 14, 2025 | 10:03 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम की तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
Sep 14, 2025 | 09:46 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: पाकिस्तान की पारी समाप्त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पारी समाप्त हो गई है। टीम की तरफ से साहिबजादा फरहान और शाहीन अफरीदी ने अच्छे रन बनाए जिसके चलते टीम ने 127 रन बना लिए।
Sep 14, 2025 | 09:34 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: फहीम अशरफ भी आउट

पाकिस्तान की टीम ऑलआउट के करीब पहुंच गई है। टीम की तरफ से फहीम अशरफ आउट हो गए हैं। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया है।
Sep 14, 2025 | 08:54 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: कप्तान सलमान आगा आउट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है दरअसल टीम के कप्तान सलमान आगा आउट हो गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया है।
Sep 14, 2025 | 08:53 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: सैम अयूब आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को पहली सफलता मिल गई है। दरअसल पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ी सैम अयूब आउट हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने विकेट झटका है।भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 08:53 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता

भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ी सफलता मिल गई है। दरअसल मोहम्मद हारिस आउट हो गए हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शिकार बनाया है। भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 08:53 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: फखर जमान ने संभाला मोर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम की अच्छी शुरुआत के बाद फखर जमान ने मोर्चा संभाला और वे संभल कर खेल रहे हैं और धीरे-धीरे टीम को आगे बढ़ाते जा रहे हैं। उन्होंने तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या के खिलाफ दो चौके जड़े हैं।
Sep 14, 2025 | 08:52 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: पॉवरप्ले में पाकिस्तान का स्कोर

पॉवरप्ले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्कोर 43 हो गया है। टीम के 2 विकेट गिर गए हैं और फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने पारी को संभाल लिया है। भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 08:01 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम की तरफ से सैम अयूब और साहिबजादा फरहान क्रीज पर मौजूद हैं।भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:58 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: राष्ट्रगान के लिए पहुंची दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान की टीमें राष्ट्रगान के लिए पहुंच गई है। भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:50 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: ये होगा जीत का स्कोर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली है और वसीम अकरम के मुताबिक इस मैच में जीत का स्कोर 170 होगा और अगर पाकिस्तान इसे बना लेती है तो जीत पक्की है। भारत बनाम पाकिस्तान ( Pakistan National Cricket Team vs Indian National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:45 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 Watch For Free: फ्री में ऐसे देखें लाइव

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को टीवी पर फ्री में डीडी फ्री डीश पर लाइव देखा जा सकता है। हालांकि मोबाइल पर इसे देखने के लिए आपके पास सोनी लिव का सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है।
Sep 14, 2025 | 07:37 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 लाइव क्रिकेट स्कोर: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
Sep 14, 2025 | 07:35 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 Toss update: भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह।
Sep 14, 2025 | 07:34 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 Toss update: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:26 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: गौतम गंभीर ने टीम को दिया गुरुमंत्र

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने टीम को गुरुमंत्र दिया है और जीत के लिए प्रोत्साहित किया है। टीम हडल में वे जोश में दिखे और सारे खिलाड़ियों को सलाह देते नजर आए। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:21 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: मैच से पहले कुलदीप का बड़ा बयान

भारत बनाम पाकिस्तान को लेकर कुलदीप यादव काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने बॉयकॉट की चर्चाओं पर ध्यान ना देने की बात कही और केवल मैच पर फोकस करने की बात कही। कुलदीप ने ये भी बताया कि वे बल्लेबाजी की भी प्रेक्टिस कर रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:18 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: शाहीन बुमराह के बीच टक्कर

शाहीन और बुमराह की उपलब्धियों के आधार पर उनकी तुलना करना अनुचित होगा, शाहीन हाल ही में थोड़े समय के लिए गिरे और अपने करियर में अपनी राह से भटक गए, लेकिन अब वे निश्चित रूप से तरक्की की राह पर हैं। वह अभी भी बुमराह जितने पूर्ण नहीं हैं, लेकिन अगर उन्हें शुरुआती स्विंग मिल जाए तो वे भारतीय बल्लेबाजों को ज़रूर परेशान कर सकते हैं। दूसरी ओर, बुमराह हाल के दिनों में थोड़े खराब फॉर्म में दिखे हैं। उनका आईपीएल अच्छा रहा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रही। वह अपने करियर के उस दौर में भी पहुँच रहे हैं जहाँ उन्हें अपने शरीर का ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत है, और उनकी गति और अन्य कारक धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
Sep 14, 2025 | 07:17 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉस पर रहेगी नजर

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। दरअसल दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीम के 3 बार मैच हुए हैं और अब तक सारे मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं ऐसे में टॉस जीतकर कौन पहले गेंदबाजी करेगा उसे फायदा होने वाला है।भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:08 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम पहुंच गई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अपने देश को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होने वाली है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 07:02 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: दुबई में खराब व्यव्हार करना पड़ेगा भारी

दुबई में अगर कोई भी फैन दुर्व्यव्हार करता है तो उसे भारी सजा दी जाएगी इसके लिए दुबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:59 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका

हार्दिक पांड्या अगर 9 रन और बना लेते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 100 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:53 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: जीत कर आ रही दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस सीजन में दोनों ने जीत के साथ शुरुआत की है। एक तरफ जहां भारत ने यूएई को मात दी है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने ओमान को मात दे कर जीत के साथ शुरुआत की है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:43 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: शुभमन गिल चोटिल

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है दरअसल शुभमन गिल प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे उनकी उंगली में जोर से बॉल लगी थी और उनका 100 प्रतिशत खेलना तय नहीं माना जा रहा है।भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:40 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: क्या अर्शदीप सिंह की होगी वापसी?

एशिया कप के पहले मैच में अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलना भारतीय प्रशंसकों की भविष्यवाणी नहीं थी। टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने के बाद से लगभग पूरे एक सीजन तक, अर्शदीप ने अकेले ही बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और पारी और अंतिम ओवरों में बेदाग स्थिरता प्रदान की। यह कुछ भी नहीं था कि बाएं हाथ का यह गेंदबाज जल्द ही भारत के टी20I गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया और वर्तमान में 99 विकेटों के साथ नंबर 1 पर है। अर्शदीप को वापस टीम में लाना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत को संतुलन हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी स्टॉक से कुछ समझौता करना होगा। लेकिन एक आकर्षक IND-PAK मुकाबले में, मेन इन ब्लू अर्शदीप को वापस लाने के लिए लुभाया जा सकता है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:32 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
Sep 14, 2025 | 06:31 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह।
Sep 14, 2025 | 06:30 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025 Live Streaming: मोबाइल पर कहां देख सकते हैं लाइव

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आज के मैच को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:21 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: टीवी पर कहां देख सकते हैं लाइव

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आज के मैच को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 06:21 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: कितने बजे शुरू होगा टॉस

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आज के मैच में टॉस शाम को 7:30 बजे होगा। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 05:33 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: कितने बजे शुरू होगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आज के मैच की शुरुआत आज रात को 8 बजे से होगी। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
Sep 14, 2025 | 05:33 PM IST

IND vs PAK Asia Cup 2025, लाइव क्रिकेट स्कोर: लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे आज के मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। भारत बनाम पाकिस्तान (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) मैच की पल-पल की अपडेट (IND vs PAK Live) लाइव स्कोर की हर जानकारी (Cricket Live Score) और पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited