क्रिकेट

INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

FollowGoogleNewsIcon

नवी मुंबई: जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और स्मृति मंधाना (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 49 रन से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI Women)

भारत ने बनाए 20 ओवर में 195 रन

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने चार विकेट पर 195 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर 49 रन से हार गई। उसके लिए डिएंड्रा डॉटिन की 52 रन की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आ सकी। उनके अलावा कियाना जोसफ ने 49 रन बनाये। भारत के लिए तितास साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 21 रन देकर और राधा यादव ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये।

विंडीज की रही थी खराब शुरुआत

वेस्टइंडीज ने दूसरे ही ओवर में अपनी कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज (एक रन) का विकेट गंवा दिया। शैमेन कैम्पबेल (13 रन) भी जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद कियाना जोसफ और डिएंड्रा डॉटिन ने पारी को संभाला। पर इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकीं और टीम बड़े स्कोर के करीब पहुंचने में नाकाम रही। इससे पहले रोड्रिग्स ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे जो तीसरे नंबर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।

End Of Feed