आज (12 April 2024) आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं लखनऊ-दिल्ली आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम।
आज के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा लखनऊ-दिल्ली मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 26वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला आज के मुकाबले से पहले मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं। अब तक लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 4 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक मैच हारे हैं। इसके साथ ही वे 6 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। उधर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ये सीजन बेहद खराब जा रहा है। उन्होंने अब तक खेले अपने 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीता है और चार मैच गंवा दिए हैं। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दिल्ली की टीम 2 अंकों के साथ आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। अब जानते हैं कि आज के मैच में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कैसी होगी पिच और आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम।
लखनऊ सुपर जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 में आज लखनऊ और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो अब तक यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं यानी बल्लेबाजों को यहां जरूर फायदा मिलने वाला है। यहां इस सीजन में अब तक खेले गए दोनों मैचों में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है। पहले मैच में 199 का स्कोर बनाते हुए पंजाब को 178 रन पर रोका और 21 रन से लखनऊ ने जीत हासिल की। जबकि दूसरे मैच में 163 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात टाइटंस को 130 रन पर रोकते हुए 33 रन से जीत दर्ज कर ली। इस मैदान पर बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं, स्पिनर्स को विकेट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
आज का मुकाबला लखनऊ में होने जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और फैंस की नजरें पिच के साथ-साथ मौसम पर भी टिकी होंगी। आज लखनऊ का मौसम बादलों की आवाजाही के बीच बीतेगा। दिन में हल्की धूप जरूर रहेगी और गर्मी भी काफी रहने वाली है। हालांकि यहां उमस कम रहेगी। मुकाबला शाम को खेला जाएगा तो गर्मी से खिलाड़ियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
लखनऊ और दिल्ली की टीमें
दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार और अभिषेक पोरेल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़ और यश ठाकुर।