क्रिकेट

IPL 2025, DC vs LSG Match: पुरानी टीम लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेले केएल राहुल, जानिए वजह

IPL 2025, DC vs LSG Match: आईपीएल के 18वें सीजन के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों को यह पहला मुकाबला है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि केएल राहुल सीजन का पहला मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2025, DC vs LSG Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि यह मुकाबला दोनों टीमों पहला मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में कमियों को दूर करके एक मजबूत टीम तैयार की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ गए हैं। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की प्लेइंग-11 में केएल राहुल का नाम है। राहुल व्यक्तिगत कारणों से सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। इसलिए वह पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाह रहे हैं।

ऋषभ पंत से मिलते हुए केएल राहुल। (Source: BCCI/IPL)

दिल्ली ने इतने करोड़ में खरीदा था राहुल को

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल पर पैसों की बरसात कर दी थी। ऑक्शन में उनको लेकर कई टीमों के बीच लंबी बोली चली थी, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी। दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। राहुल का मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था।

आईपीएल में ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन

आईपीएल में केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने आईपीएल करियर में कुल 4 टीमों से खेले हैं। उन्होंने 132 मैचों में 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। राहुल ने आईपीएल में 4 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। उनका आईपीएल में सबसे बड़ी पारी नाबाद 132 रन की खेली है।

End Of Feed