क्रिकेट

IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला

IPL 2025, Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Live Streaming: आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में और पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी। आइए जानते हैं कि मैच को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2025, GT vs PBKS, Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का रोमांच शुरू हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के पांचवें मैच में एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस उतरेगी, जबकि पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर नए कप्तान के साथ उतरेगी। पंजाब की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी। गुजरात और पंजाब का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। गुजरात की टीम को 14 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दो मैचों का परिणाम नो रिजल्ट रहा था। वहीं, पंजाब की टीम को 14 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार मिली थी। गुजरात की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर और पंजाब की टीम 10 अंक के साथ टेबल में 9वें नंबर पर रही थी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की नजर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने पर है।

जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा (Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Date)

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला मंगलवार (25 मार्च 2025) को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा। (Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Venue)

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

End Of Feed