MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights: मुंबई इंडियन्स को मात देकर फाइनल में पहुंचा पंजाब, श्रेयस अय्यर ने लिखी जीत की इबारत, आरसीबी के साथ होगी खिताबी भिड़ंत
पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट के अंतर से मात देकर दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जहां उसकी आरसीबी के साथ खिताबी भिड़ंत होगी। इस रिजल्ट के साथ आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय हो गया है। दोनों ही टीम 18 साल से खिताबी सूखे के खत्म होने का इंतजार कर रही हैं। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल।

MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights: मुंबई इंडियन्स को मात देकर फाइनल में पहुंचा पंजाब, श्रेयस अय्यर ने लिखी जीत की इबारत, आरसीबी के साथ होगी खिताबी भिड़ंत
Mumbai Verses Punjab Match Highlights: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट के अंतर से मात देकर आईपीएल 2205 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुंबई इंडियन्स ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की 41 गेंद में 87 रन की नाबाद कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। अय्यर जीत और मुंबई इंडियन्स की राह का रोड़ा बन गए। पंजाब ने 11 साल लंबे अंतराल के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां 3 जून को आरसीबी के साथ उसकी खिताब के लिए भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें 18 साल से अपनी पहली खिताबी जीत का इंतजार कर रही हैं। आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत से आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय हो गया है।
आईपीएल 2025 के रविवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन 203 का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए पंजाब को 204 रन का विशाल लक्ष्य मिला है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसे मुंबई के अनुभवी बैटिंग ऑर्डर ने गलत साबित कर दिया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। दोनों ही टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। अंक तालिका में पहले पायदान पर रहते हुए लीग दौर का अंत करने वाली पंजाब किंग्स की टीम को पहले क्वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में मिला है। जो टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी वो 3 जून को अहमदाबाद में आरसीबी से खिताबी जीत के लिए भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
|प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉप्ले।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में टीमें (Mumbai Indians and Punjab Kings IPL 2025 Squads)
मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians Squad): हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिचर्ड ग्लीसन, चैरिथ असलंका।
पंजाब किंग्स(Punjab Kings Squad): श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन।
MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर यहाँ से देखें
MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: अय्यर ने छक्के से दिलाई पंजाब को जीत
श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर पंजाब किंग्स को 12 साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल के फाइनल में एंट्री करा दी। अय्यर ने 87 रन की पारी 41 गेंद में खेली। अय्यर मुंबई और जीत की राह का रोड़ा बन गए।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: रन आउट हुए शशांक सिंह
17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए। नेहाल वढेरा ने गिल्लियां बिखेर दीं। शशांक 2 रन बना सके।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: वढेरा बने अश्विनी कुमार का शिकार
पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विनी कुमार ने नेहाल वढेरा को कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। वढेरा ने 48 रन बनाए। 156 के स्कोर पर पंजाब को चौथा झटका लगा। जीत के लिए पंजाब को 26 गेंद में 48 रन और बनाने हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: 150 रन के पार पहुंचा पंजाब
पंजाब ने 15.1 ओवर में 150 रन के आंकड़े को नेहाल वढेरा के शानदार छक्के की बदौलत हासिल कर लिया जो उन्होंने अश्विनी कुमार की गेंद पर जड़ा।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: पंजाब ने 15 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 147 रन
जीत के लिए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 41(24) और नेहाल वढेरा 41(26) रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए पंजाब को 30 गेंद में 57 रन और बनाने हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: पंजाब को लगा दूसरा झटका, प्रियांश बने हार्दिक का शिकार
छठे ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 20 (10) रन बनाए। 55 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: 200 से ज्यादा रन बनाकर कभी नहीं हारी है मुंबई
आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में पंजाब के सामने जीत के लिए बड़ी चुनौती है।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: मुंबई ने 20 ओवर में बनाए 6 विकेट पर 203 रन
मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के सामने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीत के लिए 6 विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया है।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: हार्दिक बने ओमरजई का शिकार
मुंबई को 200 रन के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओमरजई की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 15 (13) रन बनाए। 180 के स्कोर पर पांचवां झटका मुंबई को लगा। नमन धीर 23 (11) रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने राज अंगद बावा उतरे हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: 16 ओवर में मुंबई ने बनाए 4 विकेट पर 156 रन
मुंबई इंडियन्स ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। नमन 5 और हार्दिक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: सूर्या बने चहल का शिकार
पिच पर पैर जमा चुके सूर्यकुमार यादव आईपीएल 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार दूसरा छक्का जड़ने की कोशिश में कैच दे बैठे। उन्होंने 44 (26) रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: मुंबई ने 13 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 131 रन
मुंबई इंडियन्स ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 34 (22) और तिलक वर्मा 43 (27) रन बनाकर खेल रहे हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंची मुंबई
मुंबई इंडियन्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई ने 100 रन के आंकड़े को पार किया। सूर्या 16 (11) और तिलक 32 (20) रन बनाकर खेल रहे हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: मुंबई ने 8 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 73 रन
मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 19 (14) और सूर्यकुमार यादव 1(4) रन बनाकर खेल रहे हैं।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: बेयर्स्टो बने वैशाल का शिकार
मुंबई इंडियन्स को दूसरा झटका सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर विजय कुमार वैशाक ने दिया। बेयर्स्टो विकेट के पीछ कैच दे बैठे। उन्होंने 38 (24) रन की पारी खेली। इस दौरान 3 चौके और दो छक्के भी लगे।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: तिलक वर्मा और बेयर्स्टो के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद जॉनी बेयर्स्टो और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 27 गेंद में पूरी कर ली। साझेदारी में बेयर्स्टो ने 28 और तिलक ने 17 रन का योगदान दिया।MI बनाम PBKS, आईपीएल क्वालीफायर 2 लाइव स्कोर: पॉवरप्ले में मुंबई ने बनाए 65/1 रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन 6 ओवर में बना लिए हैं। बेयर्स्टो 36 (21) और तिलक वर्मा 14 (9) रन बनाकर खेल रहे हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: मुंबई ने पांच ओवर में बनाए 50 रन
मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयर्स्टो 24(17) और तिलक वर्मा 13(7) रन बनाकर खेल रहे हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: तिलक उतरे बल्लेबाजी करने
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा उतरे हैं। उन्होंने आते ही स्टोइनिस की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और अपना खाता खोला।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: रोहित बने स्टोइनिस का शिकार, मुंबई को लगा पहला झटका
मुंबई इंडियन्स को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। स्टोइनिस की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में रोहित डीप मिड विकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने 8 (7) रन बनाए।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: रोहित को मिला जीवनदान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पारी के पहले ही ओवर में जीवनदान मिल गया। 2 ओवर में मुंबई ने बगैर किसी नुकसान के 15 कन बना लिए हैं। रोहित 4(5) और बेयर्स्टो 10(7) रन बनाकर खेल रहे हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और बेयर्स्टो की जोड़ी
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रोहित शर्मा और जॉनी बेयर्स्टो की जोड़ी उतरी है। अर्शदीप ने पंजाब के लिए गेंदबाजी का आगाज किया है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 4/0 रन
मुंबई इंडियन्स ने पहले ओवर में 4 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए हैं। रोहित 2 (3) और बेयर्स्टो 1(3) रन बनाकर खेल रहे हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: 9:45 PM पर फेकी जाएगी पहली गेंद
पंजाब और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबले की पहली गेंद 09:45 PM पर फेंकी जाएगी। मैच 20-20 ओवर का होगा एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: हार्दिक पांड्या कर रहे हैं पिच की निरीक्षण
मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या कोच महेला जयवर्धने के साथ पिच की निरीक्षण कर रहे हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: फिर रुकी बारिश, सुपर सॉपर ने शुरू किया अपना काम
अहमदाबाद में एक बार फिर बारिश रुक गई है और सुपर सॉपर ने मैदान को सुखाने का काम शुरू कर दिया है। कवर्स अभी भी मैदान पर हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: इल वक्त तक हो सकता है 5-5 ओवर का मैच
अगर बारिश जल्दी नहीं रुकती है तो पांच-पांच ओवर का मैच 11:56 मिनट तक हो सकता है। इसके बाद बारिश जारी रही तो मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया जाएगा।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: अहमदाबाद में फिर तेज हुई बारिश
अहमदबाद में रुक-रुक कर नियमित अंतराल में बारिश हो रही है। ऐसे में एक बार फिर कवर्स मैदान पर लौट आए हैं।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: दोबारा हटाए जा रहे हैं कवर्स
अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण करने और बारिश के थमने के बाद ग्राउंड स्टाफ को कवर्स हटाने के लिए कहा है। कवर्स हटाए जाने की शुरुआत हो चुकी है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: अहमदाबाद में रिमझिम बारिश जारी
अहमदाबाद में लगातार बारिश जारी है इसकी वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है। अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। कवर्स अभी भी मैदान पर हैं जिन्हें हटाए जाने की शुरुआत हो रही है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: बारिश की वजह से फिर बढ़ा समय
बारिश की वजह से मैच के शुरू होने में और देर हो गई है। फिलहाल नया समय आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: 8:25 PM पर शुरू होगा मैच
बारिश की वजह से दूसरे क्वालीफायर के शुरू होने में देरी हुई। 55 मिनट लेट मुकाबला शुरू होगा। बारिश की वजह से दोनों टीमों में से किसी के ओवर नहीं कटेंगे।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: मैदान को तैयार करने में जुटा ग्राउंड स्टाफ
मैदान को तैयार करने में अहमदबाद का ग्राउंड स्टाफ जुट गया है। मैच कितने बजे शुरू होगा इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: अहमदाबाद में बारिश रुकी
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। कितनी देर बाद खेल शुरू होगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: दूसरे क्वालीफायर के लिए नहीं है रिजर्व डे
आईपीएल के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों के लिए रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में मैच का फैसला आज ही होगा भले ही अंत में 5-5 ओवर का मैच क्यों ना कराना पड़े।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: मुंबई इंडियन्स के लिए बारिश बनी विलेन
बारिश की वजह से अगर क्वालीफायर मुकाबला रद्द होता है तो मैच मुंबई इंडियन्स के छठा खिताब जीतने के अरमानों पर पानी फिर जाएगा। अंक तालिका में चौथे पायदान पर रहने की वजह से टेबल टॉपर पंजाब को फाइनल में आरसीबी से भिड़ने का मौका मिल जाएगा।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: अगर रद्द हुआ मैच को पंजाब खेलेगा फाइनल
अगर बारिश की वजह से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स का मैच नहीं खेला जा सका तो पंजाब किंग्स की टीम लीग राउंड के बाद पहले पायदान पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी।PBKS vs MI, IPL 2025 qualifier 2 live Score: दो घंटे बाद कटने शुरू होंगे ओवर
प्लेऑफ राउंड के लिए प्लेइंग कंडीशन्स में बदलाव किया गया था ऐसे में 120 मिनट यानी दो घंटे बाद मैच के ओवर कटने शुरू होंगे। साढ़े 9:30 PM बजे के बाद अगर बारिश जारी रहती है तो मैच में ओवर कटने शुरू होंगे।IPL Qualifier 2 2025, MI बनाम PBKS लाइव स्कोर: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाहले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी एकादश में एक-एक बदलाव किया है।IPL Qualifier 2 2025, MI बनाम PBKS लाइव स्कोर: चहल की हो सकती है प्लेइंग-11 में वापसी
चोटिल युजवेंद्र चहल की क्वालीफायर मुकाबले में वापसी हो सकती है। वो मैदान पर अभ्यास करते दिख रहे हैं।
India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited