क्रिकेट

IPL 2025, RR vs KKR Match Preview: राजस्थान और कोलकाता में से किसी एक टीम का खुलेगा जीत का खाता, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

IPL 2025, RR vs KKR Match Preview: आईपीएल के छठवें मुकाबले में दो चैम्पियन टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का सामना तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2025, RR vs KKR Match Preview: अपने शुरुआती मैचों में पराजय का स्वाद चखने वाली गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरयों को जल्द से जल्द दूर करना होगा। नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) से सात विकेट से हार का सामने करना पड़ा वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रन की करारी हार झेलनी पड़ी।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा।

इन दोनों मैच में नाइट राइडर्स और राजस्थान की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही। सुनील नारायण को छोड़कर नाइट राइडर्स का कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया। इस मैच से पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाना उसके लिए चिंता का विषय होगा। ईडन गार्डन्स की पिच पर फिल साल्ट और विराट कोहली ने चक्रवर्ती के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। नाइट राइडर्स की टीम को उम्मीद होगी कि यह स्पिनर गुवाहाटी में वापसी करने में सफल रहेगा।

नाइट राइडर्स की निगाह एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी टिकी रहेंगी जो पीठ की जकड़न से उबर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज अगर फिट घोषित होता है तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और नारायण के आउट होने के बाद नाइट राइडर्स का मध्यक्रम बिखर गया था। वेंकटेंश अय्यर और आंद्रे रसेल गलत शॉट खेलकर आउट हुए। टीम प्रबंधन को अब उम्मीद रहेगी कि वह शॉट चयन में सतर्कता बरतेंगे।

End Of Feed