क्रिकेट

NZ vs SA: सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया अपने पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में केन विलियमसम मे इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए। मैच से पहले वह 27 रन दूर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में विलियमसन ने अपने पूर्व कप्तान को भी पीछे छोड़ दिया।

FollowGoogleNewsIcon

NZ vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली, इस दौरान केन विलियमसन के नाम एक ऐसी उपलब्धि जुड़ गई जो आज से पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। उन्होंने इस मुकाबले में 91 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह इसको ज्यादा बड़ी पारी में बदल नहीं पाए और 94 गेंद में 102 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें मोल्डर ने एनगिडी के हाथों कैच कराया।

केन विलियमसन (साभार-ICC)

पहले कीवी बल्लेबाज बने विलियमसन

इस मैच से पहले विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरा करने से केवल 27 रन दूर थे, और उन्होंने जल्द ही इसे पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए। अब विलियमसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,076 रन हो गए हैं। किसी कीवी बल्लेबाज द्रारा बनाया गया यह सर्वाधिक रन है। विलियमसन ने 105 टेस्ट में 9,276 रन, 172 वनडे में 7,225 रन और 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2,575 रन बनाए हैं।

End Of Feed