क्रिकेट

IND vs PAK: 'आपका काम केवल खेलना है...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव ने दी टीम इंडिया को नसीहत

Asia Cup 2025: विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों से अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित रखने और बाहरी कारकों से विचलित नहीं होने को कहा।इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने पर भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान दुबई में आमने-सामने होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और उनकी नज़रें एशिया कप 2025 के खिताब पर टिकी हैं। उन्होंने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मिली जीत को “शानदार प्रदर्शन” करार दिया और विश्वास जताया कि टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर देश लौटेगी।

कपिल देव (फोटो- PTI)

खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना – कपिल देव

मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और इस आत्मविश्वास को बरकरार रखना होगा। जब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना है। उन्हें कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है। वे खेलने गए हैं। जीतकर आएं, जो बोलना है या करना है, सरकार अपने स्तर पर कर रही है।”

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का लीग मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें 21 सितंबर को होने वाले सुपर-4 मैच और संभवतः फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं। लेकिन इस मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इस मैच का विरोध करते हुए कहा है कि यह देश की भावनाओं के खिलाफ है। दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष भी हुआ जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों और हमले में मारे गए लोगों के सम्मान के खिलाफ है।

End Of Feed