क्रिकेट

एशिया कप के मुख्य स्क्वॉड में नहीं मिली जगह, अब इंग्लैंड में खेलेगा धाकड़ ऑलराउंडर

Washington Sunder County: एशिया कप 2025 के मुख्य स्क्वॉड से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 अभियान के आखिरी दो मैचों के लिए हैम्पशर से जुड़ गए हैं। इंग्लिश काउंटी टीम ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।हैम्पशर ने समरसेट और सरे के खिलाफ अपने मुकाबलों के लिए इस 25 वर्षीय ऑलराउंडर से अनुबंध किया है।
Washington Sunder PTI

वाशिंगटन सुंदर (फोटो- PTI)

Washington Sunder County: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लिश काउंटी टीम हैम्पशायर ने अपनी काउंटी चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दो मैचों के लिए साइन किया है। गुरुवार को क्लब ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। सुंदर हाल ही में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे और एशिया कप 2025 में भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किए गए थे।

किन मैचों में खेलेंगे सुंदर

हैम्पशायर की ओर से सुंदर 15 से 18 सितंबर तक समरसेट और 24 से 27 सितंबर तक सरे के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में खेलेंगे। टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “एक साइनिंग जिस पर हमें पूरा भरोसा है। स्वागत है वॉशी का। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हमारे साथ काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो मैच खेलेंगे।”

हैम्पशायर क्रिकेट डायरेक्टर की प्रतिक्रिया

हैम्पशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जाइल्स व्हाइट ने कहा कि उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की खुशी है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ कठिन टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा, “हम वॉशिंगटन को क्लब में शामिल कर बेहद खुश हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस गर्मी में बेहतरीन सीरीज खेली और अब हमारे दो बड़े मुकाबलों में अहम भूमिका निभाएंगे।”

इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन

सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार खेल दिखाया। उन्होंने 284 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 47 रहा। इस दौरान उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा, जिसने भारत को हार से बचाने में मदद की। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन असरदार रहा और उन्होंने 7 विकेट हासिल किए।

काउंटी क्रिकेट में दूसरी पारी

यह सुंदर का काउंटी क्रिकेट में दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वे 2022 में लंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में खेल चुके हैं। इस सीजन वे हैम्पशायर से जुड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले तिलक वर्मा चार चैंपियनशिप मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे।

करियर उपलब्धियां

अब तक वॉशिंगटन सुंदर ने 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें से 13 टेस्ट मैच शामिल हैं। उन्होंने 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 34 है। गेंदबाजी में उन्होंने 91 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2024 में पुणे टेस्ट (7/59 बनाम न्यूजीलैंड) रहा है।

हैम्पशायर के सामने चुनौती

वॉशिंगटन सुंदर को हैम्पशायर की मुश्किल परिस्थितियों में टीम से जोड़ा गया है। दरअसल, ईसीबी पिच नियमों के उल्लंघन के कारण टीम से 8 अंक काट लिए गए, जिससे हैम्पशायर चैंपियनशिप तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है और उसे रेलेगेशन ज़ोन में डाल दिया गया है। ऐसे में सुंदर पर टीम को मजबूती देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited