क्रिकेट

RCB vs DC Highlights: आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराकर दर्ज की दूसरी जीत

IPL 2023, RCB vs DC Highlights: आईपीएल के 20वें मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। दोनों ही टीम हार कर यहां पहुंची है। घर पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है लेकिन दिल्ली के लिए जीत जरूरी है क्योंकि टीम लगातार चार मुकाबला हार चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2023, RCB vs DC Highlights: एम चिन्नास्वामी में खेले गए आईपीएल के 21वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया है। दिल्ली के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना सकी। आरसीबी की तरफ से डेब्यूटांट विजय कुमार वैशाक ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।

आरसीबी और दिल्ली के मैच का लाइव स्कोर

दिल्ली की पारी175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली एक बार फिर से लड़खड़ा गई और 2.2 ओवर में 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया। पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे विकेट के रुप में मोहम्मद सिराज ने यश ढुल को आउट किया। दिल्ली को सबसे बड़ा झटका वॉर्नर के रुप में लगा। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और नतीजा निर्धारित ओवर में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 50 रन मनीष पांडे ने बनाए। पांडे के अलावा अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली।

आरसीबी की पारी टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 28 गेंद में तेजी से 42 रन जोड़े। मिचेल मार्श ने डुप्लेसी को 22 रन के निजी स्कोर पर अमान हाकिम के हाथों कैच करवाया। दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और लोमरोर ने 47 रन जोड़े, लेकिन कोहली 34 गेंद में 50 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उन्हें ललित यादव ने यश ढुल के हाथो कैच करवाया। आरसीबी को तीसरा झटका महिपाल लोमरोर के रुप में लगा वह 26 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही आरसीबी को दो और झटके लगे। हर्षल पटेल 6 रन बनाकर अक्षर पटेल और मैक्सवेल 24 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने। कुलदीप ने अगली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

दोनों ही टीम यहां हार कर पहुंची है। दिल्ली को जहां आखिरी ओवर के रोमांच में मुंबई इंडियंस से मात मिली थी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद तक चले रोमांच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था। चार मैच खेल चुकी दिल्ली के अब तक जीत का खाता नहीं खुला है नहीं आरसीबी को 3 में से दो मुकाबले में हार मिली है।

हेड टू हेड में आरसीबी का पलड़ा भारी

हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 19 मुकाबले में आरसीबी जबकि केवल 10 मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। 3 पिछले मुकाबलों की बात करें तो तीनों में आरसीबी को जीत मिली है।

End Of Feed