क्रिकेट

LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs DC Pitch Report In Hindi Today Match: आज (22 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 40वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होने वाली है। मुकाबले का आयोजन लखनऊ में होगा। इससे पहले टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम ने 8 मैचों में 5 जीत हासिल की हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने 7 मैचों में 5 जीत दर्ज की है। यहां हम जानेंगे आज होने वाले लखनऊ-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट और इस मैदान से जुड़े खास व दिलचस्प आंकड़े।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 का 40वां मैच आज
  • आज लखनऊ और दिल्ली की टीमों की भिड़ंत
  • लखनऊ-दिल्ली मैच का आयोजन लखनऊ में होगा

LSG vs DC Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज 40वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच लखनऊ (Lucknow) में खेला जाएगा। अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 में आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 3 मुकाबले गंवाए हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैच गंवाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) करते नजर आएंगे। आज लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस 7:00 बजे होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की पिच रिपोर्ट

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति जान लेते हैं। लखनऊ की टीम इस समय अंक तालिका में 10 अंक लेकर पांचवें पायदान पर है और उसका नेट रन रेट 0.088 है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार टॉप दो टीमों में बनी हुई है, इस समय वे अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और उनका नेट रन रेट 0.589 है। इन दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में इससे पहले एक मुकाबला खेला जा चुका है। दिल्ली के होम ग्राउंड पर हुए उस मैच में लखनऊ ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अगर आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो अब तक दोनों टीमें 6 मैचों में टकरा चुकी हैं जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच जीते हैं। वहीं, आज होने वाला मैच लखनऊ के मैदान पर होगा तो यहां के आंकड़े देखें तो इन दोनों टीमों के बीच यहां पर अब तक 2 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 बार जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs DC Pitch Report)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ और दिल्ली की टीमों के बीच होने वाला मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी मैचों में जमकर रन बने हैं, ऐसे में आज के मैच में गेंदबाजों को बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा। अब तक खेले इन चार मैचों में सर्वाधिक स्कोर वाला मैच लखनऊ और मुंबई के बीच हुआ था जिसमें लखनऊ ने 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी थी और 12 रनों से मैच गंवा दिया था। यहां इस बार खेले इन चार मैचों में से तीन मुकाबलों में उस टीम ने जीत दर्ज की है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है। इस मैदान का पहली पारी में औसत स्कोर 170 रन है और यहां पर सर्वाधिक आईपीएल स्कोर केकेआर के नाम है जिन्होंने पिछले साल मेजबान टीम के खिलाफ 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों में फास्ट बॉलर्स को ज्यादा मिलती देखी गई है। अब तक आईपीएल इतिहास में यहां हुए 8 मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 9 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।

End Of Feed