क्रिकेट

IND vs ENG: 'वो बेहतर भाषा का उपयोग कर सकते थे..' क्यूरेटर विवाद पर मैथ्यू हेडन ने गंभीर को दी नसीहत

Matthew Hayden on Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले क्यूरेटर और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के बीच विवाद खड़ा हो गया था। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने अपनी राय रखी है।

FollowGoogleNewsIcon

Matthew Hayden on Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ओवल के क्यूरेटर के साथ हुई तीखी बहस में अपनी भाषा में नरमी बरतनी चाहिए थी। हेडन ने कहा कि हालांकि गंभीर के इरादे अपनी टीम के हित में थे, लेकिन उन्हें अपने शब्दों का चयन और बेहतर करना चाहिए था।

गौतम गंभीर क्यूरेटर कांट्रोवर्सी (फोटो- Sportsnow)

ओवल के क्यूरेटर से हुई तीखी नोकझोंक

पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर की ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस हो गई थी। मैदान पर हुई इस गरमागरम बातचीत में गंभीर को मैदानकर्मियों पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया था कि "आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए।"

इंग्लैंड में क्यूरेटर का पिच को लेकर रक्षात्मक रवैया – हेडन

'ऑल ओवर बार द क्रिकेट' कार्यक्रम में बोलते हुए हेडन ने कहा कि "वे (क्यूरेटर) पिच को लेकर बचाव की मुद्रा में हो सकते हैं। इंग्लैंड में यह आम बात है। यह उनका अपना मैदान है और हम अंतिम टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, ऐसे में वे गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेंगे।"

End Of Feed