क्रिकेट

MI vs LSG Match Toss Update: लखनऊ की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

MI vs LSG Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

FollowGoogleNewsIcon

Who Won the toss today MI vs LSG IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants) की टीम से हो रहा है। इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं। इस मैच में टॉस की खास भूमिका होने वाली है ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है और टॉस जीतने वाली टीम ने पहले क्या करने का फैसला किया है।

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस के विजेता का नाम

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs LSG Head to Head)

इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 7 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैचों में लखनऊ को जीत मिली है जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आज के मैच का आयोजन मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़ें स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं और इसमें मुंबई की टीम के केवल एक जीत मिली है। आईपीएल 2025 में इससे पहले जब ये दोनों टीमें टकराई थी तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर ली थी।

वानखेड़ें स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium pitch report today match)

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का बड़ा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाला है। मुंबई के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती आई है, साथ ही यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्य के ओवरों में स्पिनर्स को भी काफी मदद मिली है। मौजूदा आईपीएल सीजन में यहां खेले गए चार मैचों के आधार पर देखें तो एक मैच को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों ने ही दमखम दिखाया है। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत आईपीएल स्कोर 170 रन है। यहां 120 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलताएं मिली हैं। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 बार बाजी मारी है।

End Of Feed