क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया मेक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, PSL में खेल रहे इस खिलाड़ी को मिला मौका

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के बीच में चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन को प्लेइंग 11 में जगह दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है। ओवेन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं और पीएलएल से निवृत्त होने के बाद वह PBKS में शामिल होंगे।

माइकल ओवेन (फोटो-BBL)

PSL से निपटने के बाद मिलेगा PBKS को ओवेन का साथ

जाल्मी का आखिरी लीग मैच 9 मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ होना है। टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और -0.507 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। PSL का फाइनल 18 मई को होना है, और अगर जाल्मी फाइनल तक पहुंचती है, तो ओवेन केवल तभी PBKS में शामिल हो पाएंगे जब पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर ले। हालांकि, अभी तक आईपीएल या PBKS प्रबंधन ने ओवेन के आने की सटीक तिथि की पुष्टि नहीं की है।

मैक्सवेल हुए थे बाहर

इससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र में उंगली फ्रैक्चर हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने इस सीज़न में सात मैचों में केवल 48 रन बनाए थे, जिसमें औसत मात्र 8 और स्ट्राइक रेट 97.95 रहा। ओवेन को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है।

End Of Feed