क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसे होगी जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी? लक्ष्मीपति बालाजी ने बताया तरीका

Jasprit bumrah injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सबसे बड़े हथियार के बिना उतर रही है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी भरपाई कैसे होगी इसे लेकर लक्ष्मीपति बालाजी ने अपनी राय साझा कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Jasprit bumrah injury: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनके जाने का टीम पर असर जरूर दिखेगा। बुमराह के जाने के बाद सभी की निगाहें मोहम्मद शमी पर टिकी हुई है।मोहम्मद शमी के दाहिने हाथ में जादूगर सा फन है और अपनी कलाई के झटके से वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं लेकिन क्या वह इस जादू से भारत को बारह साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं ?प्रशंसकों को उम्मीद है कि शमी इस टूर्नामेंट में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देंगे । बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हैं ।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- ICC)

वैसे शमी की तैयारियों को लेकर काफी चिंतायें भी हैं । भारतीय टीम को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को पहला मैच खेलना है ।चौतीस वर्ष के शमी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं । उन्होंने विभिन्न स्तरों और अलग अलग प्रारूप में कुछ मैच खेले हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट में अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव अलग होता है । ऐसे में बुमराह की गैर मौजूदगी में उन पर दबाव और बढ जायेगा ।चैम्पियंस ट्रॉफी में शमी के साझेदार अर्शदीप सिंह होंगे लेकिन वह बुमराह की श्रेणी के गेंदबाज नहीं हैं ।

मोहम्मद शमी का अनुभव आएगा काम - बालाजी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का मानना है कि शमी के पास काफी अनुभव है और वह इस चुनौती का सामना कर लेंगे ।बालाजी ने कहा कि 'उसने 2019 वनडे विश्व कप और पिछले विश्व कप (2023) में बुमराह से बेहतर गेंदबाजी की थी । बुमराह विभिन्न प्रारूपों में चैम्पियन गेंदबाज है लेकिन शमी के पास अनुभव है और बुमराह के आने से पहले भारत के आक्रमण की जिम्मेदारी उसी पर थी ।अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है तो शमी को नयी गेंद से कमाल करना होगा । पहले छह ओवर में नयी गेंद से प्रदर्शन भारत के लिये काफी मायने रखेगा । अगर वह शुरूआती कामयाबी दिला सका तो भारत का मनोबल काफी बढेगा ।'

End Of Feed