क्रिकेट

रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके के स्पष्टीकरण के बाद दी डेवाल्ड ब्रेविस मामले पर सफाई

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस के साथ करार किये जाने के बारे में अपने बयान को स्पष्ट किया है। उनके एक बयान के बाद मिड सीजन उनके साथ सीएसके के करार पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। फ्रेंचाइजी को इस मामले पर

FollowGoogleNewsIcon

चेन्नई: दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस के साथ करार किये जाने के बारे में अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी मुख्य बात इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर थी न कि उस कीमत पर जिस पर उन्हें आईपीएल 2025 के बीच में खरीदा गया था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर संकेत दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स ब्रेविस की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 'अतिरिक्त भुगतान' करने को तैयार थी जिसके बाद विवाद छिड़ गया। उनके इस बयान के बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा था।

डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)

मेरा इरादा ब्रेविस की बल्लेबाजी के बारे में बात करना था

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'पुराने वीडियो में मेरा इरादा ब्रेविस की बल्लेबाजी के बारे में बात करना था, ना कि उनके आईपीएल अनुबंध से जुड़ी रकम के बारे में। हमें यह समझना होगा कि आईपीएल में खेलने वाले हर खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी और इस लीग के साथ एक अनुबंध होता है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी और आईपीएल के बीच भी बाध्यकारी अनुबंध होता है और अगर कुछ भी असामान्य होता है तो भी इसमें बदलाव नहीं होगा।'

विशेष प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं ब्रेविस

End Of Feed