क्रिकेट

T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 19वीं टीम बनी नामीबिया, आखिरी स्थान के लिए है कांटे की टक्कर

नामीबिया क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 का टिकट हासिल करने में सफल हो गई है। पांच मैच में लगातार पांच जीत के साथ उसने क्वालीफायर्स के फाइनल में प्रवेश किया। नामीबिया की टीम पहली बार टी20 विश्व कप में खेलती नजर आएगी।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: नामीबिया अमेरिका-वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली 19वीं टीम बन गई है। पांच मैच में लगातार पांच जीत के साथ नामीबिया ने विश्व कप का टिकट हासिल किया है। विश्व कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 19 के नाम अब तय हो गए हैं।

नामीबिया क्रिकेट टीम( साभार ICC)

आखिरी स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर

अफ्रीकी क्षेत्र के क्वालीफायर्स के जरिए दो टीमों को विश्व कप का टिकट मिलना है। ऐसे में नामीबिया के क्वालीफाई करने के बाद दूसरे स्थान के लिए युगांडा, कीनिया और जिंबाब्वे के बीच भिड़ंत होगी। इन सभी टीमों के एक-एक मैच बचे हैं। जिंबाब्वे का नेट रन रेट सबसे ज्यादा है एक जीत उसके लिए विश्व कप के दरवाजे खोल सकती है।

4 जून से 30 जून के बीच होगा आयोजन

End Of Feed