क्रिकेट

Gen-Z आंदोलन की वजह से गिरी गाज, काठमांडू से छिनी ब्लाइंड टी20 महिला विश्व कप मैचों की मेजबानी

नेपाल में चल रही उथल पुथल के कारण इस वर्ष नवम्बर में भारत में होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए काठमांडू अब तटस्थ स्थल नहीं रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: नेपाल में चल रही उथल पुथल के कारण इस वर्ष नवम्बर में भारत में होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए काठमांडू अब तटस्थ स्थल नहीं रहेगा और पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी के लिए एक वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आस्ट्रेलिया , इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका भाग लेंगे।

महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप 2025

टूर्नामेंट दिल्ली और बेंगलुरू में खेला जाना था लेकिन पाकिस्तान तटस्थ स्थान पर मैच खेलेगा जो पहले काठमांडू था। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, 'मूल रूप से काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे लेकिन नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दूसरे वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है।'

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए भारत आने से रोक दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बहु राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राजनीतिक तनाव और भारत द्वारा अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने का हवाला देते हुए पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से बचता रहा है।

End Of Feed