दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे में आयोजित तीन देशों की टी20 सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐसा रहा खिताबी मुकाबले के पल प पल का हाल।
हरारे: दक्षिण अफ्रीकी को न्यूजीलैंड ने तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज के रोमांचक फाइनल मुकाबले में 3 रन के करीबी अंतर से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया और विजय रथ पर सवार होकर खिताब भी अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य को हासिल करने के करीब दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंच गई थी। अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे लेकिन तेज गेंदबाज मैच हेनरी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए और केवल तीन रन खर्च करके न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट BLACK CAPS)
मैट हेनरी बने न्यूजीलैंड की जीत के हीरो
आखिरी ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन बनाने थे। जॉर्ज लिंडे 10(9) और डेवाल्ड ब्रेविस 31(14) रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में गेंदबाजी करने आए अनुभवी मैट हेनरी ने मैच का पासा पलट दिया। हेनरी ने ओवर की शुरुआत डॉट गेंद के साथ की इसके बाद दूसरी गेंद पर आतिशी बल्लेबाजी कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस को कैच करा दिया। ब्रेविस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कार्बिन बॉश ने दो गेंद में तीन रन जोड़े और स्ट्राइक लिंडे को दे दी। अंतिम दो गेंद में जीत के लिए 4 रन दक्षिण अफ्रीका को बनाने थे। पांचवीं गेंद पर लिंडे कैच दे बैठे। उन्होंने 10(10) रन बनाए। अंतिम गेंद पर हेनरी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और बल्लेबाजी करने आए सेनुरन मुथुस्वामी को एक भी रन नहीं बनाने दिया और तीन रन के अंतर से न्यूजीलैंड को खिताबी जीत दिला दी। कीवी टीम ने आखिरी पलों में दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम सीफर्ट और डेवोन कॉन्वे ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। टिम सीफर्ट नौवें ओवर की चौथी गेंद पर 30(28) रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुथुस्वामी ने वान डर डुसें के हाथों सीफर्ट को कैच करा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र ने डेवोन कॉन्वे का साथ दिया। दोनों टीम को 100 रन के पार 11 ओवर में ले गए। लेकिन इसके बाद कॉन्वे को लुंगी नगिडी ने बर्गर के हाथों कैच करा दिया। वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। कॉन्वे ने 47(31) रन बनाए।
5 विकेट पर 180 रन बना सका न्यूजीलैंड, अर्धशतक से चूके रचिन
कॉन्वे के आउट होने के बाद मोर्चा रचिन रवींद्र ने संभाला और तेजी से रन बनाए। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके। 3 रन बनाकर वो 14वें ओवर में पवेलियन लौट गए। 127 के स्कोर पर तीसरा झटका न्यूजीलैंड को लगा। एक छोर पर डटे रवींद्र ने टीम को डेरिल मिचेल के साथ मिलकर 150 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 152 के स्कोर पर वो 47 रन बनाकर बर्गर की गेंद पर ब्रेविस के हाथों लपके गए। इसके बाद डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सेंटनर ने मिलकर टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन तक पहुंचा दिया।
लुआन ड्री प्रीटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स ने दिलाई शानदार शुुरआत
जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को लुआन ड्री प्रीटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन 9.4 ओवर में जोड़े। इस साझेदारी को माइकल ब्रेसवेल ने दसवें ओवर की चौथी गेंद पर तोड़ा। 33 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ब्रेसवेल की गेंद पर गच्चा खाकर स्टंपिंग हो गए।
न्यूजीलैंड ने दिए दोहरे झटके
प्रीटोरियस के आउट होने के बाद कप्तान रासी वान डर डुसें और रीजा हेंड्रिक्स ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर हेंड्रिक्स को फॉक्स ने कैच करा दिया। वो 37(31) रन बना सके। 116 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद डुसें और हरमान ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 131 के स्कोर पर लगातार दो झटके न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिए। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर डुसें तो एडम मिल्ने ने कैच करा दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर हरमान 11(8) रन बनाकर डफी की गेंद पर कैच दे बैठे।
ब्रेविस जीत की दहलीज तक ले गए
131 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद दो नए बल्लेबाजों डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे ने मोर्चा संभाला। दोनों आसानी से टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन बनाने थे। ब्रेविस 14 गेंद पर 31 रन और लिंडे 9 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में मैट हेनरी ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के बल पर मैच का पास पलट दिया। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनकर न्यूजीलैंड को चैंपियन बना दिया। हेनरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्हें इस मैच जिताई गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला। हेनरी ने सीरीज में 10 विकेट भी अपने नाम किए।