क्रिकेट

NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report, Weather: जानिए न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

NZ vs PAK 1st T20 Pitch Report And Christchurch Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज रविवार (16 मार्च 2025) से होने जा रहा है। पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के हेगले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और आज क्राइस्टचर्च में कैसी है मौसम की ताजा स्थिति।

FollowGoogleNewsIcon

PAK (Pakistan) vs NZ (New Zealand) 1st T20 Pitch Report Today Match: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच खत्म हो चुका है। अब सभी टीमें अलग-अलग सीरीज खेलने उतरेंगी। इस दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (16 मार्च 2025) को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम एक बार फिर नए कप्तान के साथ उतरेगी। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम खेलते नजर नहीं आएंगे। सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की मुख्य टीम के बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में व्यस्त हैं ऐसे में टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के हाथों में है। मैच की शुरुआत रविवार (16 मार्च 2025) को भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 पर होगी।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20 पिच रिपोर्ट

इस सीरीज से पहले दोनों टीमों का सामना चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में हुई थी। कराची में खेलने गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को 28 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से पटखनी दी थी। इससे पहले भी ट्राई नेशन सीरीज में भी न्यूजीलैंड़ ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs PAK Head to Head in T20)

क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड कैसा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 23 मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 19 मैचों में बाजी मारी है। इनमें एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं अगर बात करें न्यूजीलैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की तो, अब तक पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में 8 टी20 खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। अब जानते हैं कि आज होने वाले पहले टी20 मैच में कैसी हो सकती है पिच रिपोर्ट और आज कैसा है क्राइस्टचर्च का मौसम।

End Of Feed