क्रिकेट

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन के बड़े अतंर से मात देकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में ओमान को 93 रन के बड़े अंतर से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन का स्कोर मोहम्मद हारिस की 43 गेंद में 66 रन की पारी की बदौलत खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम का पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने हाल बेहाल हो गया। पूरी टीम रन 16.4 ओवर में 67 रन बनाकर ढेर हो गई। ओमान के 11 में से 8 बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े को भी नहीं छू सके। ओमान के लिए सबसे ज्यादा 27(23) रन की पारी हम्माद मिर्जा ने खेली। वहीं 13(11) रन आमिर कलीम ने बनाए। पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने लिए। एक-एक सफलता शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को मिली। मोहम्मद हारिस को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान बनाम ओमान (फोटो क्रेडिट ACC)

मोहम्मद हारिस ने जड़ा आतिशी अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब शाह फैजल की गेंद पर खाता खोले बगैर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद पाकिस्तान की पारी को साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 6.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। दोनों स्कोर को 89 रन तक ले गए। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। फरहान को आमिर कलीम ने अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच करा दिया। वो 29(29) रन बना सके। इससे पहले हारिस ने अपना अर्धशतक 32 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

अमिर कलीम ने दिए पाकिस्तान को दोहरे झटके

फरहान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी को हारिस और फखर जमां ने आगे बढ़ाया। पाकिस्तान ने 12.2 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार किया। लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस को अमिर कलीम ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 66(43) रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने कप्तान सलमान आगा को खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया। हारिस रिवर्स स्वीप की कोशिश में गेंद को विकेट पर खेल गये जबकि अगा फुलटॉस गेंद पर आसान कैच देकर आउट हुए। शाह फैसल ने हसन नवाज (नौ) को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। आखिरी ओवरों में हसन नवाज ने 10 गेंद में 19 जबकि फखर जमां ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रन तक पहुंचाया।

End Of Feed