क्रिकेट

Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के कितने एथलीट ले रहे हैं पेरिस ओलंपिक में भाग, प्लेयर्स से ज्यादा है ऑफीशियल्स

Pakistan in paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के कितने एथलीट ले रहे हैं भाग? पाकिस्तानी दल में खिलाड़ियों से ज्यादा ऑफीशियल्स हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहा है पाकिस्तान
  • 7 खिलाड़ी कर रहे हैं ओलंपिक खेलों में शिरकत
  • 7 प्लेयर्स में है एक महिला खिलाड़ी

पेरिस: टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीतने वाला भारत पेरिस ओलंपिक में अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के उद्देश्य से पहुंचा है। भारतीय दल में इस बार 117 खिलाड़ी हैं जो 18 दिन तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ में 16 खेलों में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों को पटखनी देकर पदक जीतने की कोशिश करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कितने एथलीट पेरिस ओलंपिक में शिरकत कर रहे हैं। पाकिस्तान का ओलंपिक दल कितना बड़ा है?

अर्शद नदीम

7 पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तानी ओलंपिक में ले रहे हैं भाग

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के दल में 11 आधिकारियों और 7 एथलीट सहित कुल 18 सदस्यों का दल भाग ले रहा है। पाकिस्तानी दल की अगुआई जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम करेंगे। उनके अलावा पाकिस्तानी दल में महिला तैराक जहांआरा नबी शामिल हैं जो 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। इसके अलावा निशानेबाज गुलाम मुस्तफा बशीर( 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ ( 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम), किस्मला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड) ,एथलीट रफीक रियाज (100 मीटर), मोहम्मद अहमद दुर्रानीश्(200 मीटर फ्री स्टाइल) भाग ले रहे हैं।

पाकिस्तान ने ओलंपिक में जीते हैं 10 मेडल

पाकिस्तान अबतक ओलंपिक खेलों में 10 मेडल जीत चुका है। जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। पाकिस्तान की हॉकी टीम ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 कांस्य सहित कुल 8 मेडल जीते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान को एक कांस्य पदक बॉक्सिंग और एक कुश्ती में जीता है। 1960 में मोहम्मद बशीर ने कुश्ती में और हुसैन शाह ने 1988 में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता था।

End Of Feed