क्रिकेट

PBKS vs LSG Match Toss Update: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

PBKS vs LSG Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स की लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ंत हो रही है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अंबतक खेले 10 मैच में 6 जीत 3 हार और एक मैच में बराबरी के साथ चौथे पायदान पर है। उसके खाते में 13 अंक हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 मैच में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है। उसके खाते में 10 अंक हैं। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी। आइए जानते हैं धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में सिक्का किसके पक्ष में गिरा और उसने किया क्या फैसला?

FollowGoogleNewsIcon

PBKS vs LSG Aaj ka Toss kaun Jeeta: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स की लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ंत हो रही है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अंबतक खेले 10 मैच में 6 जीत 3 हार और एक मैच में बराबरी के साथ चौथे पायदान पर है। उसके खाते में 13 अंक हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत(Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 मैच में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है। उसके खाते में 10 अंक हैं। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी। आइए जानते हैं पंजाब और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में किसने जीता टॉस और किया क्या फैसला?लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज का टॉस कौन जीता

कैसी रही है पंजाब और लखनऊ के बीच भिड़ंत(PBKS vs LSG Head to Head)

पंजाब और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 4 मैच हो चुके हैं। जिसमें पंजाब की टीम केवल 1 मैच जीत सकी है जबकि 3 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। फॉर्म के लिहाज से देखें तो रविवार को धर्मशाला के छोटे मैदान पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

पीबीकेएस बनाम एलएसजी टॉस का समय (PBKS vs LSG Toss Time)

पीबीकेएस बनाम एलएसजी के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.00 बजे होगा।

End Of Feed