क्रिकेट

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के इस हरकत से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर खत्म हो गया। आखिरी मुकाबले में लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे रविचंद्रन अश्विन नाराज हो गए। आखिर क्यों अश्विन पंत से नाराज हुए चलिए जानते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान ऋषभ पंत द्वारा नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा के खिलाफ रन आउट की अपील को वापस लेने के फैसले से खुश नहीं हैं। अश्विन ने कहा कि यह गेंदबाज का अपमान है जो आहत महसूस कर सकता है। आरसीबी मंगलवार को मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 17वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के दिगवेश राठी ने देखा कि जितेश ने नॉन स्ट्राइकर छोर छोड़ दिया और उन्होंने गिल्लयां हटा दीं।

रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत (साभार-ICC)

रीप्ले में दिखा कि बल्लेबाज क्रीज के बाहर था लेकिन फैसला खारिज कर दिया गया क्योंकि गेंदबाज ने अपनी ‘डिलीवरी स्ट्राइड’ पूरी कर ली थी। लेकिन जब यह सब हो रहा था, तब पंत ने अपील वापस ले ली जिसके बाद जितेश ने साथी विकेटकीपर-बल्लेबाज को गले लगा लिया। आरसीबी ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया। अश्विन ‘मांकडिंग’ के मुखर समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंत को अपने गेंदबाज का समर्थन करना चाहिए था।

उन्होंने अपने ‘यूट्यूब शो’ पर कहा, ‘‘मुझे इस घटना की तकनीकी बातों पर गौर करने दीजिए। क्या जितेश शर्मा को आउट दिया जाना उचित है, अगर वह (राठी) ‘डिलीवरी स्ट्राइड’ में आने से पहले क्रीज से बाहर निकल गया? हां, उसे आउट दिया जाना उचित है और गेंदबाज भी पूरी तरह से उचित है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिग्वेश राठी फ्रंट फुट पर उतरे और जितेश शर्मा क्रीज के अंदर थे। इसलिए सभी तकनीकी संभावनाओं में, यह आउट नहीं है। लेकिन क्या हुआ? स्टंप पर गेंद लगने के बाद, (अंपायर) माइकल गॉफ ने दिग्वेश राठी से पूछा (लेकिन) उन्होंने उनसे यह नहीं पूछा, ‘क्या आप निश्चित हैं?’, उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह अपील कर रहे हैं। ’’

End Of Feed