क्रिकेट

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया IPL में गुजरात के खिलाफ अपने ही घर में क्यों मिली हार

RCB vs GT, IPL 2025, Rajat Patidar Statement: आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 में बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट की एकतरफा हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में बेंगलुरू-गुजरात मैच
  • गुजरात ने बेंगलुरू को उसके घर में शिकस्त दी
  • बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने अधिक विकेट गिरना बताया कारण

RCB vs GT IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट की एकतरफा हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा। आरसीबी की टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवा चुका थी लेकिन लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।

कप्तान रजत पाटीदार और शुभमन गिल (IPLT20/BCCI)

इसके जवाब में टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

मोहम्मद सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि साई किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।पाटीदार ने कहा कि उनकी की टीम नजरें 190 के आसपास का स्कोर बनाने पर थी। पाटीदार ने मैच के बाद कहा, "200 नहीं लेकिन हम 190 के आसपास के स्कोर को लक्ष्य बना रहे थे। शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचाया। इरादा अच्छा था लेकिन पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने ने अंतर पैदा किया।"

End Of Feed