RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता
RCB vs KKR : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल का 58वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही आरसीबी 17 अंक के साथ टेबल के टॉप पर पहुंच गई है जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता
RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है। शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया।
आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं। आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा। नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में बारिश के साथ ही खत्म हो गया। केकेआर के 13 मैचों में 11 अंक हैं और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 15 अंक भी कर लेते हैं तो भी उनके लिए नॉकआउट में प्रवेश करना असंभव है।
इस मैदान की पिच की बात करें तो पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार यहां की पिच ने थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रुख दिखाया है। हालांकि, सिर्फ एक मैच को छोड़कर हर मुकाबले में ज्यादातर बल्लेबाजों ने ही अपना दम दिखाया है। वो बात अलग है कि मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अब तक मौजूदा सीजन में अपने घर पर हुए 5 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है।
हेड टू हेड में केकेआर का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो यहां केकेआर का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए कुल 35 मुकाबलों में 20 में केकेआर को जीत मिली है जबकि 15 मुकाबला आरसीबी के नाम रहा है। इस सीजन दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ रही है। पहली बार जब दोनों टीमें खेली थी तो बाजी आरसीबी ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
आरसीबी और केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण सीवी, हर्षित राणा।
RCB vs KKR Live Score: रद्द हुआ बेंगलुरु और कोलकाता मैच
बारिश के कारण बिना टॉस के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। 17 अंक के साथ बेंगलुरु ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है जबकि कोलकाता 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है।RCB vs KKR Live Score:बिना खेले आरसीबी कर सकती है क्वालीफाई
बेंगलुरु में बारिश फिर तेज हो गई है। मैच शुरू होने की आखिरी टाईमलाइन रात 10.56 है। इस समय तक 5-5 ओवर का मैच संभव है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। मैच रद्द होते ही आरसीबी के 17 प्वाइंट हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं केकेआर का सफर खत्म हो जाएगा और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम हो जाएगी।RCB vs KKR Live Score: बेंगलुरु में कम हुई बारिश, फैंस में गजब का उत्साह
बारिश कम होकर हल्की बूंदाबांदी में बदल गई है और दर्शक आरसीबी...आरसीबी के नारे लगा रहे हैं। रात 8.30 बजे से ओवर कम होने शुरू हो जाएंगे।RCB vs KKR Live Score: क्या है मैच शुरू होने का कट ऑफ टाईम
बेंगलुरु में तेज़ बारिश हो रही है। लेकिन हमारे पास अभी भी थोड़ा समय है इससे पहले कि ओवरों में कटौती शुरू हो, जो रात 8:45 बजे से शुरू होगी। पाँच ओवरों का मैच कराने की अंतिम समय सीमा रात 10:56 बजे है।RCB vs KKR Live Score: क्या है ताजा हाल
अभी भी बारिश हो रही है, लेकिन विराट कोहली के टेस्ट नंबर विशाल स्क्रीन पर आने पर पूरे मैदान में जयकारे लग रहे हैं। कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद बहुत से प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स आज के मैच की डिटेल्स
लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंगमैच टाइम: शाम 7:30 बजे से
वेन्यू: M. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema, Star Sports
RCB vs KKR Live Score: मैच हुआ रद्द तो क्या होगा
बेंगलुरु में बारिश हो रही है। आज का मुकाबला यदि रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे और इस तरह 17 प्वाइंट के साथ आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि दूसरी तरफ कोलकाता का सफर थम जाएगा।RCB vs KKR Live Score: बेंगलुरु में हो रही है बारिश
बेंगलुरु में फिलहाल बारिश हो रही है और आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में देरी हो सकती है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से आरसीबी केवल एक जीत दूर है जबकि कोलकाता को बाकी सभी मैच जीतने होंगे। एक हार उसके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ देगी।कौन जीतेगा आज का मुकाबला
RCB vs KKR Live Score: हेजलवुड के बिना आरसीबी
जोश हेज़लवुड वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें आईपीएल 2025 के दौरान लगी थी। वह इस मैच में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह इस सीजन आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज हैं और 20 विकेट चटका चुके हैं।RCB vs KKR Live Score: इस रिकॉर्ड से 67 रन दूर हैं विराट
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट का यह पहला मौका होगा। बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 67 रन दूर हैं।RCB vs KKR Live Score: कोलकाता के इन खिलाड़ियों पर नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नरायन (Sunil Narine) और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) से सबको काफी उम्मीदें होंगी।RCB vs KKR Live Score: बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों पर नजर
बेंगलुरू टीम के लिए हाल में टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद लगातार चर्चा में रहे विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें रहेंगी जो इस सीजन में अब तक 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt), टिम डेविड (Tim David), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से उम्मीदें होंगी।RCB vs KKR Live Score: चिन्नास्वामी के आंकड़े
इस मैदान पर अब तक आईपीएल इतिहास में 100 मैच हो चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 53 बार जीत मिली है। कुल मिलाकर आज जब बेंगलुरू और कोलकाता की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर टकराएंगी तो गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा देखने को मिलेगीRCB vs KKR Live Score: इस मैदान पर पिछले 5 मुकाबले
2 अप्रेल 2025बेंगलुरू-गुजरातRCB- 169/8, GT- 170/2 (17.5 ओवर)गुजरात 8 रन से जीती10 अप्रैल 2025दिल्ली-बेंगलुरूRCB- 163/7, DC- 169/4 (17.5 ओवर)दिल्ली 6 विकेट से जीती
18 अप्रैल 2025पंजाब-बेंगलुरूRCB- 95/9 (14 ओवर), PBKS- 98/5 (12.1 ओवर)पंजाब 5 विकेट से जीती
24 अप्रैल 2025बेंगलुरू-राजस्थानRCB- 205/5, RR- 194/9(20 ओवर)बेंगलुरू 11 रन से जीती
3 मई 2025चेन्नई-बेंगलुरूRCB- 213/5, CSK- 211/5चेन्नई 2 रन से जीती
Chinnaswamy Stadium Weather 17 May: आज बेंगलुरू के मौसम का हाल (Bengaluru Weather Today)
मेहमान केकेआर और मेजबान आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 में आज होने वाला मुकाबला बेंगलुरू में आयोजित होगा, ऐसे में यहां के मौसम की जानकारी भी आपको दे देते हैं। फिलहाल ताजा अपडेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि बेंगलुरू में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश का माहौल है और अगले तीन-चार दिन भी तेज बारिश होने के आसार हैं। आज भी 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान बताया गया है। ऐसे में ये मुकाबला कैसे हो पाएगा अभी कहना मुश्किल है, हालांकि बारिश रुकी तो बेंगलुरू का ड्रेनेज सिस्टम बेहद शानदार है और मैदान सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला। बेंगलुरू में आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। इसके अलावा यहां उमस बहुत रहने वाली है। बस फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जब टूर्नामेंट आज दोबारा शुरू हो तो बारिश का खलल ना पड़े। वैसे अगर मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो इससे आरसीबी का ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि फिर भी वे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर लेंगे लेकिन कोलकाता का बाहर होना तय हो जाएगा।RCB vs KKR Live Score: 9 दिन के ब्रेक के बाद लौट आया आईपीएल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन आज से दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग लौट आया है। आज चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर का मुकाबला होना है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस दांव पर है।

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited