क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स को आईपीएल का बेस्ट टीम बनाना चाहते हैं कोट पोंटिंग, करेंगे ये काम

IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम इस बार बदले कप्तान और कोच के साथ मैदान में उतरेगी। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स का 25 मार्च को होगा। टीम उस दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में उतरेगा।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2025: पंजाब किंग्स इस बार पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। कप्तान के साथ-साथ इस बार ये टीम नए कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ उतरेगी। इस टीम की कमान टीम चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर के पास है, जिसे इस टीम ने 26.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। आईपीएल 2025 में अपनी रणनीतियों पर बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस टीम को बेस्ट टीम बनाना उनका लक्ष्य है।

रिकी पोंटिंग (साभार-x)

आईपीएल शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनका तात्कालिक लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म करना है, लेकिन उनका दीर्घकालिक लक्ष्य इस टीम को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है। पंजाब ने इस सत्र के लिए पोंटिंग को मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है और वह पहली बार चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा।

पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा। पोंटिंग ने कहा, ‘‘अभी हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है। जब मैं पहली बार धर्मशाला में शिविर में खिलाड़ियों से मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि हम पंजाब किंग्स को उसकी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा रातों रात नहीं होगा। हम इसके लिए सफर पर हैं। आपको इसे बनाना होता है।’’

End Of Feed