क्रिकेट

Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक

Rishabh Pant Century: लखनऊ सुपर जायंट्स और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने लीग के आखिरी मुकाबले में अपना वही पुराना रंग दिखाया जिसका फैंस कई हफ्तों से इंतजार कर रहे थे। अब तक बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे है पंत ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

FollowGoogleNewsIcon

Rishabh Pant Century: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में 27 करोड़ के ऋषभ पंत का वही पुराना रंग नजर आया जिसके लिए पूरे सीजन फैंस इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले पंत अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे और केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए थे, लेकिन आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में पंत ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सीजन का पहला और अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया।

ऋषभ पंत (साभार-IPL)

54 गेंद में जड़ा शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 25 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा, लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले अर्धशतक और फिर 54 गेंद में शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। पंत ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 152 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शतक लगाने के बाद उन्होंने मैदान पर अनोखे अंदाज में गुलाटी मारकर इसको सेलिब्रेट किया।

लखनऊ के 5वें शतकवीर

ऋषभ पंत आईपीएल में लखनऊ की ओर से शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले लखनऊ के लिए मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं। केएल राहुल लखनऊ की ओर से दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

End Of Feed