क्रिकेट

विराट कोहली पर रॉबिन उथप्पा का यू टर्न, पुराने इंटरव्यू का हवाला देकर मांगी माफी

रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर पुराने इंटरव्यू में एक बयान दिया था और अब उन्होंने इस पर सफाई दी है। उथप्पा ने कहा कि उस इंटरव्यू के बाद उनके और विराट के रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट भी आई थी।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा एकबार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह विराट कोहली पर बोले गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। उथप्पा ने लल्लनटॉप को दिए गए पुराने इंटरव्यू में कहा था कि युवराज और अंबाती रायडू का करियर विराट कोहली के कारण जल्दी खत्म हो गया। उन्होंने जनवरी में लिए गए इंटरव्यू में कहा था कि जब युवराज कैंसर को मात देकर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे थे तो उन्हें विराट कोहली का साथ नहीं मिला था। इसके अलावा उन्होंने अंबाती रायडू पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि टीम में जिसे विराट पसंद नहीं करते, उन्हें जगह नहीं मिलती। इसके लिए उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 का हवाला दिया था, जहां रायडू को नहीं चुना गया था।

रॉबिन उथप्पा (साभार-X Uthappa)

रॉबिन उथप्पा ने लिया यू टर्न

अब रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस इंटरव्यू को लेकर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस इंटरव्यू में विराट के खिलाफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस उन सवालों का जवाब दिया जो उनसे पूछा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उस इंटरव्यू के बाद विराट से उनके रिश्ते पर असर पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि उस इंटरव्यू के बाद विराट कोहली से व्यक्तिगत तौर पर बात की। उथप्पा ने कहा 'उस पूरी बातचीत में, मेरा इरादा विराट के बारे में बात करने का नहीं था। वह इंटरव्यू मेरे बारे में था। मुझसे एक सवाल पूछा गया था, जिस पर मैंने बात की।

यह मेरे और विराट की बात नहीं

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि यह मेरे और उनके बीच के रिश्ते की बात नहीं थी। मैंने केवल अपने एक सबसे करीबी दोस्त के अनुभव के बारे में बात की जो मैंने उनके नेतृत्व में मुझे लगा। हर किसी को अपने स्टाइल में कप्तानी करने का और मुझे उस पर अपनी राय रखने का अधिकार है।

End Of Feed