क्रिकेट

सदियों में होते हैं ऐसे कप्तान, लेफ्ट आर्म पेसर ने बताया क्यों खास हैं रोहित शर्मा

खलील अहमद ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने रोहित के फिटनेस पर भी प्रतिक्रिया दी है। खलील ने बताया कि भारतीय क्रिकेट के लिए जरूरी है कि रोहित कम से कम 10 साल और क्रिकेट खेलें।
Rohit Sharma

रोहित शर्मा और खलील अहमद (साभार-X BCCI)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, वह 9 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। उनका आखिरी वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी। एशिया कप के शुरू होने के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि रोहित को 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं। इस पर उनके साथी खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

10 साल और खेले रोहित शर्मा

खलील अहमद ने RevSportz से बात करते हुए हालिया इंटरव्यू में रोहित के फिटनेस और उनके वर्ल्ड कप खेलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं हाल ही में उनसे एनसीए में मिला था। वह काफी फिट दिख रहे थे। मैंने, उनसे कहा ऐसे ही रहिए और लंबे समय तक खेलते रहिए। मेरा मानना है कि उन्हें अगले 10 साल तक खेलते रहने चाहिए। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

सदियों में आते हैं ऐसे कप्तान

खलील अहमद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि रोहित जैसे कप्तान सदियों में आते हैं। इसके लिए उन्होंने 2019 की एक घटना का जिक्र किया जब रोहित ने खराब गेंदबाजी करने के बाद उन्हें समझाया था। उन्होंने कहा कि पूरी टीम चली गई थी, लेकिन रोहित ने मुझसे बात की और बताया कि मुझे किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए। किसी भी खिलाड़ी का खराब दिन हो तो वह व्यक्तिगत तौर से उनसे मिलते हैं और उन्हें समझाते हैं।

ऐसा केवल मेरे साथ नहीं बल्कि मैंने देखा है कि ऋषभ पंत को भी उन्होंने ऐसे ही समझाया था, जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे। वह कप्तान के तौर पर अलग ही हैं और मैंने उन जैसा अपनी लाइफ में नहीं देखा है।

आईपीएल में खलील ने खूब किया परेशान

रोहित शर्मा को अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज परेशान करते हैं। आईपीएल में दोनों एक दूसरे के खिलाफ भी खेल चुके हैं, जहां खलील भारी पड़े हैं। अब तक रोहित के खिलाफ उन्होंने 49 गेंद में 42 रन दिए हैं और 3 बार उन्हें अपना शिकार बनाया है।

टीम में वापसी का है इंतजार

खलील अहमद लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंन अपना आखिरी वनडे 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टी20 उन्होंने 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी20 खेलने वाले खलील ने क्रमश: 15 और 16 विकेट चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited