क्रिकेट

ICC ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ICC Champions Trophy 2025 Team of the Tournament: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित चैपियंस ट्रॉफी 2025 अब समाप्त हो गई है। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 जारी कर दी है। इसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए देखते हैं पूरी टीम

FollowGoogleNewsIcon

ICC Champions Trophy 2025 Team of the Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में छह भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जिसमें करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने इससे पहले 2002 (संयुक्त विजेता) और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2000 और 2017 में दो बार उपविजेता भी रहा था।

आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंंट (फोटो- ICC)

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

विराट कोहली के अलावा, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाई। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया। न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रचिन रविंद्र और कप्तान मिचेल सेंटनर शामिल हैं। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई।

रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान का शानदार प्रदर्शन

रचिन रविंद्र ने टूर्नामेंट में दो शतक और 263 रन बनाकर रन-सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। अफगानिस्तान के 23 वर्षीय इब्राहिम जादरान ने भी अपनी छाप छोड़ी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की शानदार पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

End Of Feed