क्रिकेट

SA vs NZ Tri Series Final T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs NZ Tri Series Final T20 Pitch Report In Hindi Today Match: जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल आज (26 जुलाई 2025) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हरारे क्रिकेट मैदान पर किया जाएगा। सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अजेय रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक भी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं जीत सकी है। ऐसे में दोनों का खिताबी मुकाबले में आमना सामना हो रहा है। आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले में कैसी होगी हरारे की पिच जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

SA vs NZ Tri Series Final T20 Pitch Report In Hindi Today Match: जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल आज (26 जुलाई 2025) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हरारे क्रिकेट मैदान पर किया जाएगा। सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अजेय रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक भी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं जीत सकी है। ऐसे में दोनों का खिताबी मुकाबले में आमना सामना हो रहा है। न्यूजीलैंड की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए सीरीज पर कब्जा करने की फिराक में है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम कीवियों के खिलाफ चल रहे हार के सिलसिले को खिताबी मुकाबले में खत्म करके हिसाब चुकता करना चाहेगी। इस मैच में द.अफ्रीका की कप्तानी रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 4:30 बजे से होगी।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, त्रिकोणीय सीरीज फाइनल, पिच रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट TNN Digital)

द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज में तीसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है। लेकिन ये मुकाबला खिताबी जीत और हार तय करेगा। सीरीज में इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड से पार नहीं पा सकी है। ऐसे में खिताबी मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है। द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी20 में कुल 17 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से प्रोटियाज का पलड़ा काफी भारी रहा है। उन्होंने कीवियों के खिलाफ 17 में से कुल 11 मैच जीते हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड केवल 6 मैच जीत पाई है। आंकड़ों के आधार पर मैच में अफ्रीकी टीम का और मौजूदा फॉर्म के आधार पर कीवी टीम का पलड़ा भारी है।

द.अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs NZ Tri Series Final T20 Pitch Report)

द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आज के टी20 मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाने वाला है। इस मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही ज्यादा फायदा मिला है क्योंकि यहां की पिच शुरुआत में बैटिंग के लिए बेहद शानदार रहती है और टीमें बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इस मैदान पर अबतक कुल 66 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है जबकि 28 मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। 234 रन इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है, जबकि 194 रनों का पीछा भी इसी दौरान किया गया है। इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 151–158 रन के बीच रहता है। हरारे की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार रहती है। पिच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है और बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।

End Of Feed