क्रिकेट

Women Asia Cup Semifinal: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शेफाली ने भरी हुंकार

Women Asia Cup Semifinal: शेफाली वर्मा ने विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिक्रिया दी। वह भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Women Asia Cup Semifinal: विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम अब तक अजेय है और एक बार फिर वह एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।

शेफाली वर्मा (साभार-BCCI Women)

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है और अपने टीम के लिए खास संदेश दिया है। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सेमीफाइनल से पहले खेल के हर विभाग में सुधार करना होगा। शेफाली ने तीन मैचों में 52 से अधिक की औसत से 158 रन बनाये हैं। भारत ने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान को सात विकेट से, यूएई को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया।

फील्डिंग सुधार में कर रहे हैं मेहनत

शेफाली ने सेमीफाइनल से पहले कहा ,‘‘ यह अच्छा अहसास है कि हम सारे मैच जीत रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सेमीफाइनल काफी महत्वपूर्ण है। हम कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और उम्मीद है कि रणनीति पर अमल कर सकेंगे।’’ शेफाली ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हम अपनी ताकत पर भरोसा कर रहे हैं। गेंदबाज भी नेट्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लगातार सुधार जरूरी है। हम फील्डिंग पर मेहनत कर रहे हैं।’’

End Of Feed