क्रिकेट

IND vs ENG: सौरव गांगुली ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट क्यों हारी टीम इंडिया

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर निराशा व्यक्त किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा की तारीफ की साथ ही यह भी बताया कि टीम इंडिया को आखिर क्यों हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के अलवा कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। नतीजा टीम 193 रन के लक्ष्य पाने से 22 रन दूर रह गई। गिल गलत वक्त पर ऋषभ पंत के रन आउट होने को हार का कारण मान रहे हैं तो इस पर अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। लॉर्ड्स में भारत की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि टीम में प्रतिभा होने के बावजूद उसे हार का करना पड़ा। गांगुली को लगता है कि अगर भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों बेहतर प्रदर्शन करते तो टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बढ़त बनाने में कामयाब हो जाती।

सौरव गांगुली (साभार-BCCI)

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 61) की अगुवाई में निचले क्रम के बल्लेबाजों से जिस तरह का संघर्ष दिखाया वह काबिले तारीफ था। गंगुली ने इंडियन रेसिंग लीग और एफ 4 इंडिया चैम्पियनशिप कार्यक्रम में कहा, ‘‘ इस श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी के तरीके से थोड़ी निराशा हुई, उन्हें यह लक्ष्य हासिल करने चाहिए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप जडेजा को इस तरह से संघर्ष करते हुए देखते हैं तो लगता है कि इस टीम में जो प्रतिभा है उससे न्याय नहीं हो रहा। भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 की बढ़त लेने का मौका था। मुझे यकीन है कि वे भी इससे निराश होंगे, खासकर उनके ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजी की गुणवत्ता को देखते हुए।’’

End Of Feed