क्रिकेट

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, मैदान में वापसी की तैयारी में जुटा है धाकड़ प्लेयर

सितंबर में यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन कराने के बाद मैदान पर उतर आए हैं। बीसीसीआई से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में चल रहे रिहैब के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी की। अपनी बल्लेबाजी से इस दिग्गज बल्लेबाज ने आगामी एशिया कप से पहले फिटनेस हासिल करने के महत्वपूर्ण संकेत दिए। जुलाई माह में, सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में हर्निया की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैबिलिटेशन के लिए भर्ती हुए थे।

बल्लेबाजी का अभ्यास करते सूर्यकुमार यादव (फोटो क्रेडिट Surya Kumar Yadav (SKY) instagram)

सीओई में सूर्या ने शुरू किया बल्लेबाजी का अभ्यास

उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने सीओई में फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है। हालांकि आईएएनएस के अनुसार, सूर्यकुमार ने पिछले हफ्ते के अंत से ही नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। यह उनके एशिया कप से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सूर्यकुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,'मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है।' वीडियो में वह व्यायाम और दौड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, और फिट नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में सूर्या ने किया था शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने टूर्नामेंट में दूसरा क्वालीफायर खेला। वह 717 रन के साथ टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन से बस कुछ रन ही पीछे थे, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के लिए 759 रन बनाए थे।

End Of Feed