क्रिकेट

दोपहर 1.30 बजे होगी एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्या और अगरकर करेंगे प्रेस कांन्फ्रेंस

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिए चीफ सेलेक्टर और टी20 कप्तान सूर्या टीम की घोषणा करेंगे। एशिया कप इस बार अबूधाबी और यूएई में खेला जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा। मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम का ऐलान करने वाले हैं। यह प्रेस कांन्फ्रेंस दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। अगर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इसे जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शुभमन गिल को टी20 टीम में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, जबकि इंग्लैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। खुशी की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है।

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान (साभार-X)

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

एशिया कप 2025, टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया सूर्या की कप्तानी में उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को मौका मिलना मुश्किल है। यही कारण है कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी का खेलना तय है। बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है। तिलक वर्मा को नंबर 3 के लिए एकबार फिर मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन का चुना जाना तय है, जबकि फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या नजर आएंगे।

गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह पर

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के तौर पर खेला था। बुमराह के नेतृत्व में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा उठाएंगे। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है।

End Of Feed